{"_id":"6924bc8279776b21f70df1c1","slug":"jind-road-lit-up-after-two-years-with-rs-30-lakh-relief-from-darkness-kaithal-news-c-18-1-knl1004-787681-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: दो साल बाद 30 लाख रुपये से जींद रोड जगमग, अंधेरे से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: दो साल बाद 30 लाख रुपये से जींद रोड जगमग, अंधेरे से मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर का जींद रोड अब रोशन हो चुका है। करीब 30 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग पर 50 के करीब नई स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं। इससे अब वाहन चालकों और राहगीरों को अंधेरे में चलने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
जींद रोड शहर का प्रमुख मार्ग है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। नई एवं अतिरिक्त अनाज मंडी भी इसी मार्ग पर स्थित हैं, जहां किसान अपनी फसल लेकर पहुंचते हैं। बीते दो वर्षों से यहां स्ट्रीट लाइटें खराब थीं, जिसके चलते कई हादसे हो चुके थे।
हाल ही में भगत सिंह कॉलोनी निवासी रणदीप सिंह रात के समय अनाज मंडी से लौटते हुए अंधेरे में बेसहारा पशु से टकराकर घायल हो गया था। रात होने पर यहां चोरी की आशंका भी बनी रहती थी।
शहर में कुल 12,500 स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, जिनमें से करीब 600 लाइटें खराब हैं। नगर परिषद इन्हें भी चरणबद्ध तरीके से ठीक कर रही है। पार्षदों से नई लाइटों के लिए मांग भी ली गई है, ताकि लंबे समय से अंधेरे में डूबे मार्गों को रोशन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर में साढ़े सात हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है और लाइटों का स्टॉक नगर परिषद कार्यालय में पहुंच चुका है। लाइटों के लगने से चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी, क्योंकि चोर प्रायः अंधेरे का फायदा उठाते हैं।
नगर परिषद ने बताया कि पिछले दो वर्षों में भी इतनी ही संख्या में स्ट्रीट लाइटें शहर में लगाई जा चुकी हैं।
नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने रविवार देर शाम जींद रोड पर स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस रोड पर वर्षों से घना अंधेरा छाया हुआ था, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। अब इस मार्ग के रोशन होने से लोगों को राहत मिलेगी।
शहर में यहां लगेंगी नई स्ट्रीट लाइटें
g पाडला रोड से प्रताप गेट चौक
g कोयल पर्यटन केंद्र से पुल
g भगत सिंह चौक से ग्यारह रुद्री मंदिर
g भगत सिंह चौक से पुराना रेलवे स्टेशन
g पुराना बाईपास से देवीगढ़ गांव
गुहला रोड
g विश्वकर्मा चौक से चीका बाईपास
g परशुराम चौक से अर्जुन नगर बाईपास
g पिहोवा चौक से विश्वकर्मा चौक
Trending Videos
कैथल। शहर का जींद रोड अब रोशन हो चुका है। करीब 30 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग पर 50 के करीब नई स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं। इससे अब वाहन चालकों और राहगीरों को अंधेरे में चलने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
जींद रोड शहर का प्रमुख मार्ग है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। नई एवं अतिरिक्त अनाज मंडी भी इसी मार्ग पर स्थित हैं, जहां किसान अपनी फसल लेकर पहुंचते हैं। बीते दो वर्षों से यहां स्ट्रीट लाइटें खराब थीं, जिसके चलते कई हादसे हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में भगत सिंह कॉलोनी निवासी रणदीप सिंह रात के समय अनाज मंडी से लौटते हुए अंधेरे में बेसहारा पशु से टकराकर घायल हो गया था। रात होने पर यहां चोरी की आशंका भी बनी रहती थी।
शहर में कुल 12,500 स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, जिनमें से करीब 600 लाइटें खराब हैं। नगर परिषद इन्हें भी चरणबद्ध तरीके से ठीक कर रही है। पार्षदों से नई लाइटों के लिए मांग भी ली गई है, ताकि लंबे समय से अंधेरे में डूबे मार्गों को रोशन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर में साढ़े सात हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है और लाइटों का स्टॉक नगर परिषद कार्यालय में पहुंच चुका है। लाइटों के लगने से चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी, क्योंकि चोर प्रायः अंधेरे का फायदा उठाते हैं।
नगर परिषद ने बताया कि पिछले दो वर्षों में भी इतनी ही संख्या में स्ट्रीट लाइटें शहर में लगाई जा चुकी हैं।
नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने रविवार देर शाम जींद रोड पर स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस रोड पर वर्षों से घना अंधेरा छाया हुआ था, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। अब इस मार्ग के रोशन होने से लोगों को राहत मिलेगी।
शहर में यहां लगेंगी नई स्ट्रीट लाइटें
g पाडला रोड से प्रताप गेट चौक
g कोयल पर्यटन केंद्र से पुल
g भगत सिंह चौक से ग्यारह रुद्री मंदिर
g भगत सिंह चौक से पुराना रेलवे स्टेशन
g पुराना बाईपास से देवीगढ़ गांव
गुहला रोड
g विश्वकर्मा चौक से चीका बाईपास
g परशुराम चौक से अर्जुन नगर बाईपास
g पिहोवा चौक से विश्वकर्मा चौक