सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Leaders and social workers paid tribute

Kaithal News: नेताओं और समाजसेवियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Wed, 21 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
Leaders and social workers paid tribute
स्व सुरजेवाला की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा में मौजूद नेता व अन्य। - फोटो : 1
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


कैथल। ढांड रोड स्थित किसान भवन में भारतीय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमिंदर सिंह आंवला, राजस्थान के विधायक ललित यादव, पूर्व मंत्री बी.एल. रंगा, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, सांगवान खाप के प्रधान व पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी, वीरेंद्र शाह, हरियाणा सर्वखाप पंचायत प्रवक्ता सूबे सिंह समैन, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन प्रधान रणबीर गिल सहित अनेक नेताओं व समाजसेवियों ने स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा बिजेंद्र सुरजेवाला, मनजीत सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, अर्जुन सुरजेवाला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड, नरेश ढांडे, ईश्वर नैन, भूपेंद्र लाठर, जाट शिक्षण संस्थान प्रधान राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा सहित हरियाणा व पड़ोसी प्रदेशों से आए अनेक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक आदित्य सुरजेवाला तथा सुदीप सुरजेवाला ने स्वयं व सुरजेवाला परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक शैलेंद्र भारती की मधुर भजन प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला को याद करते हुए कहा कि वे सच्चे किसान हितैषी और जमीन से जुड़े नेता थे। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में किसानों, मजदूरों, कमेरे वर्ग, गरीबों, छोटे दुकानदारों और युवाओं की आवाज मजबूती से उठाई। वे न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के स्तर पर एक प्रभावशाली नेता के रूप में पहचाने जाते थे। वक्ताओं ने कहा कि स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कैथल, नरवाना और आसपास के क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाई।

उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में संसद में कई बार किसानों की समस्याएं उठाईं और ब्याज दरों सहित किसान-मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और हमेशा लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed