{"_id":"696fdf9fda1667c0f60ea759","slug":"no-entry-in-police-stations-wait-brother-where-are-you-going-park-your-vehicle-outside-kaithal-news-c-245-1-kht1013-143879-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: थानों में नो-एंट्री... रुको भाई, कहां जा रहे हो, बाहर खड़ा करो वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: थानों में नो-एंट्री... रुको भाई, कहां जा रहे हो, बाहर खड़ा करो वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
महिला थाना के बाहर लगी निजी वाहनों की कतार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। रुको भाई... कहां जा रहे हो। बाइक या गाड़ी बाहर खड़ी कर के आओ, फिर अंदर जाना। मोबाइल नंबर बताओ।” ये शब्द पुलिस थानों के गेट पर मंगलवार को तैनात कर्मचारियों के थे, जो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचने वाले आम लोगों को वाहन समेत प्रवेश नहीं करने दे रहे थे। पहले वाहन बाहर खड़ा करने और फिर पूछताछ के बाद ही थाने में एंट्री दी जा रही है।
कुछ थानों में तो बाइक या गाड़ी का नंबर नोट किया जा रहा है, साथ ही नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच-पड़ताल के इस माहौल से फरियादी परेशान नजर आ रहे हैं। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि उनसे इस तरह की पूछताछ क्यों की जा रही है और उन्हें संदेह की नजर से क्यों देखा जा रहा है?
पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह व्यवस्था लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि आमजन से खाकी को आखिर किस तरह का खतरा है। लोगों को हो रही परेशानी से जैसे किसी का सरोकार नहीं।
महकमे में पहले से ही पुलिस कर्मियों की कमी बनी हुई है, इसके बावजूद अब थानों के मुख्य गेट पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इससे अन्य कार्यों के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि थानों के बाहर किसी तरह की आधिकारिक पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गाड़ियां असुरक्षित खड़ी रहती हैं। जाम भी लग रहा है।
सुरक्षा के कारणों से हो रही है जांच
महिला थाना पहुंचने पर प्रवेश करते ही दो कर्मचारियों ने बाइक रोक ली। पूछने पर बताया गया कि अधिकारियों के आदेश हैं कि किसी भी वाहन को अंदर खड़ा नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि अंबाला में एक थाने में विस्फोट की घटना हुई थी, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है। इसी तरह थाना शहर के गेट पर तैनात कर्मचारी ने रोककर पूछताछ की और अंदर जाने का कारण पूछा। कारण पूछने पर यहां भी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। इसी दौरान कुछ फरियादी थाने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी रोक लिया गया और रजिस्टर में एंट्री के लिए हाथ बढ़ाया गया। एक बाइक पर सवार दो लोगों ने यह कह दिया कि “मैडम ने बुलाया है”, तो उन्हें प्रवेश दे दिया गया, जबकि बाकी फरियादियों की बाइक बाहर खड़ी करवा दी गई। कई लोगों ने सवाल उठाए कि वाहन बाहर क्यों खड़ा करें और उनसे आखिर कैसा खतरा है।
गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि न हो, इसके लिए होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जांच की जा रही है। जिलेभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसी भी थाने में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। केवल एहतियात के तौर पर पूछताछ की जा रही है। -उपासना, एसपी
Trending Videos
कैथल। रुको भाई... कहां जा रहे हो। बाइक या गाड़ी बाहर खड़ी कर के आओ, फिर अंदर जाना। मोबाइल नंबर बताओ।” ये शब्द पुलिस थानों के गेट पर मंगलवार को तैनात कर्मचारियों के थे, जो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचने वाले आम लोगों को वाहन समेत प्रवेश नहीं करने दे रहे थे। पहले वाहन बाहर खड़ा करने और फिर पूछताछ के बाद ही थाने में एंट्री दी जा रही है।
कुछ थानों में तो बाइक या गाड़ी का नंबर नोट किया जा रहा है, साथ ही नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच-पड़ताल के इस माहौल से फरियादी परेशान नजर आ रहे हैं। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि उनसे इस तरह की पूछताछ क्यों की जा रही है और उन्हें संदेह की नजर से क्यों देखा जा रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह व्यवस्था लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि आमजन से खाकी को आखिर किस तरह का खतरा है। लोगों को हो रही परेशानी से जैसे किसी का सरोकार नहीं।
महकमे में पहले से ही पुलिस कर्मियों की कमी बनी हुई है, इसके बावजूद अब थानों के मुख्य गेट पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इससे अन्य कार्यों के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि थानों के बाहर किसी तरह की आधिकारिक पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गाड़ियां असुरक्षित खड़ी रहती हैं। जाम भी लग रहा है।
सुरक्षा के कारणों से हो रही है जांच
महिला थाना पहुंचने पर प्रवेश करते ही दो कर्मचारियों ने बाइक रोक ली। पूछने पर बताया गया कि अधिकारियों के आदेश हैं कि किसी भी वाहन को अंदर खड़ा नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि अंबाला में एक थाने में विस्फोट की घटना हुई थी, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है। इसी तरह थाना शहर के गेट पर तैनात कर्मचारी ने रोककर पूछताछ की और अंदर जाने का कारण पूछा। कारण पूछने पर यहां भी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। इसी दौरान कुछ फरियादी थाने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी रोक लिया गया और रजिस्टर में एंट्री के लिए हाथ बढ़ाया गया। एक बाइक पर सवार दो लोगों ने यह कह दिया कि “मैडम ने बुलाया है”, तो उन्हें प्रवेश दे दिया गया, जबकि बाकी फरियादियों की बाइक बाहर खड़ी करवा दी गई। कई लोगों ने सवाल उठाए कि वाहन बाहर क्यों खड़ा करें और उनसे आखिर कैसा खतरा है।
गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि न हो, इसके लिए होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जांच की जा रही है। जिलेभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसी भी थाने में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। केवल एहतियात के तौर पर पूछताछ की जा रही है। -उपासना, एसपी