{"_id":"6956d5ff49c839372d0f132b","slug":"new-year-begins-with-rain-farmers-happy-kaithal-news-c-18-1-knl1004-814865-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: नए साल का आगाज बारिश के साथ, किसान खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: नए साल का आगाज बारिश के साथ, किसान खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल/कलायत। नए वर्ष 2026 का आगाज वीरवार को बारिश के साथ हुआ। तड़के करीब चार बजे आसमान में बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। सुबह करीब पांच बजे बारिश शुरू हुई, जो पौने छह बजे तक जारी रही। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं ठंड ने भी असर दिखाया और गलन बढ़ गई।
सुबह से लेकर शाम तक शीतलहर चलती रही। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। उधर, बारिश के बाद करीब सात बजे कोहरा छा गया। इस कारण वाहन चालक लाइट जलाकर चलते दिखे। स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते बच्चे घरों में ही रहे। ठंड और बारिश के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री और न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर बना रहेगा और अब सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड महसूस होगी।
मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। जिला प्रशासन ने भी ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्लू, नाक बहना, नाक बंद होना जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। लापरवाही न करें।
डीसी अपराजिता ने आम नागरिकों से शीतलहर और सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान की जानकारी रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से लेते रहें। उन्होंने बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
Trending Videos
कैथल/कलायत। नए वर्ष 2026 का आगाज वीरवार को बारिश के साथ हुआ। तड़के करीब चार बजे आसमान में बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। सुबह करीब पांच बजे बारिश शुरू हुई, जो पौने छह बजे तक जारी रही। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं ठंड ने भी असर दिखाया और गलन बढ़ गई।
सुबह से लेकर शाम तक शीतलहर चलती रही। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। उधर, बारिश के बाद करीब सात बजे कोहरा छा गया। इस कारण वाहन चालक लाइट जलाकर चलते दिखे। स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते बच्चे घरों में ही रहे। ठंड और बारिश के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री और न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर बना रहेगा और अब सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड महसूस होगी।
मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। जिला प्रशासन ने भी ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्लू, नाक बहना, नाक बंद होना जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। लापरवाही न करें।
डीसी अपराजिता ने आम नागरिकों से शीतलहर और सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान की जानकारी रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से लेते रहें। उन्होंने बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।