सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   The woman's body could not be identified even on the third day.

Kaithal News: तीसरे दिन भी नहीं हो सकी महिला के शव की पहचान

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Fri, 02 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
The woman's body could not be identified even on the third day.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कैथल। शहर के शिलाखेड़ी रोड पर 30 दिसंबर को ड्रेन में नीले रंग के सूटकेस में मिली करीब 30 वर्षीय महिला के शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल के शव गृह में रखे गए शव को आज 72 घंटे पूरे हो जाएंगे। पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है।

पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है। पानी में रहने के कारण बॉडी फूल चुकी है और कुछ अंग गल गए हैं। गले पर घाव के निशान और हाथ पर टैटू मिले हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई होगी और शव को किसी अन्य स्थान पर हत्या के बाद ड्रेन में फेंका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोशिशों के बाद भी अभी तक पहचान नहीं ः वीरवार को महिला के शव के साथ मिले कपड़ों और बैग पर लगे मार्का के आधार पर पुलिस ने आस-पास के असंध क्षेत्र में जांच की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों से लोग थोक में कपड़े खरीदते हैं, इसलिए यह पता नहीं चल पाया कि इन्हें किसने खरीदा था।

सीआईए, एसडीयू, एसटीएफ सहित विभिन्न थानों की पुलिस टीमें राइस मिलों, ईंट भट्टों, झुग्गी-झोपड़ियों और स्लम बस्तियों में जाकर मृतक महिला का फोटो दिखाकर पहचान का प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों से भी संपर्क किया जा रहा है।

पुलिस की की टीम लगातार महिला की पहचान करने में लगी हुई है। 72 घंटे पूरे होने के बाद डॉक्टरों के बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। -वीरभान, डीएसपी

मामला

30 दिसंबर को दोपहर के समय स्थानीय लोगों ने सूटकेस में शव को कुत्ते खींचते देखा और पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शव कई दिन पुराना था।

पुलिस का अनुमान है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर हुई और शव सुनसान इलाके में फेंका गया। शव के आकार और सूटकेस के साइज को देखकर यह भी सवाल उठता है कि दो फीट के सूटकेस में पांच फीट लंबी महिला को कैसे रखा गया और चैन बंद कैसे की गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि महिला की निर्मम हत्या की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed