{"_id":"6956d53ad67121b16b022d61","slug":"two-new-mini-buses-will-be-a-relief-for-girl-students-kaithal-news-c-18-1-knl1004-814863-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मिलेंगी दो नई मिनी बसें छात्राओं के लिए राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मिलेंगी दो नई मिनी बसें छात्राओं के लिए राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज, एजेंसी
कैथल। कैथल रोडवेज डिपो से सफर करने वाली छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कैथल डिपो को दो नई पिंक मिनी बसें प्राप्त होंगी, जो अगले दो दिनों में डिपो में पहुंच जाएंगी। इन बसों को छात्राओं की मांग और सुविधा के अनुसार विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा।
इससे पहले डिपो में पांच गुलाबी मिनी बसें उपलब्ध हैं। दो नई बसों के आने के बाद पिंक बसों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। ये बसें पंचकूला से आएंगी और विशेष रूप से छात्राओं के लिए चलाई जाएंगी।
विशेष रूट पर चलेंगी बसें ः कैथल जिले में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के लिए पहले ही 14 बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज विभाग ने एक विशेष योजना बनाकर बसों को स्पेशल चलाया है, ताकि छात्र और छात्राएं समय पर शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच सकें और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
इन बसों को बालू, कैलरम, खरकां, भागल, धनौरी सहित अन्य रूटों पर भी चलाया जाएगा। इससे पहले छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचने के लिए आटो पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें समय की बर्बादी और मनमाने किराए की समस्या होती थी।
शहर में आरकेएसडी, आईजी, जाट कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में युवतियां शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांवों से शहर में आती हैं। बस सुविधा मिलने पर इन छात्राओं को राहत मिलेगी।
कैथल आईटीआई के लिए भी बस संचालन ः कैथल आईटीआई के लिए भी अलग से बस का संचालन किया जाएगा। विभाग बस आने के बाद समय तय करेगा, ताकि सैकड़ों छात्राएं आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
दो मिनी बसें डिपो में जल्द ही आ जाएंगी। बसों का संचालन छात्राओं की सुविधा के अनुसार अलग-अलग रूटों पर किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। -अनिल कुमार, वर्कशॉप मैनेजर
समय की बचत होगी
छात्रा मंजीत ने बताया कि स्पेशल छात्राओं के लिए बस चलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों में जाने में परेशानी नहीं आएगी। सीधे बस अड्डा तक छात्रा आ-जा सकती हैं और आटो की मनमानी फीस से भी बचा जा सकेगा।
Trending Videos
कैथल। कैथल रोडवेज डिपो से सफर करने वाली छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कैथल डिपो को दो नई पिंक मिनी बसें प्राप्त होंगी, जो अगले दो दिनों में डिपो में पहुंच जाएंगी। इन बसों को छात्राओं की मांग और सुविधा के अनुसार विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा।
इससे पहले डिपो में पांच गुलाबी मिनी बसें उपलब्ध हैं। दो नई बसों के आने के बाद पिंक बसों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। ये बसें पंचकूला से आएंगी और विशेष रूप से छात्राओं के लिए चलाई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष रूट पर चलेंगी बसें ः कैथल जिले में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के लिए पहले ही 14 बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज विभाग ने एक विशेष योजना बनाकर बसों को स्पेशल चलाया है, ताकि छात्र और छात्राएं समय पर शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच सकें और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
इन बसों को बालू, कैलरम, खरकां, भागल, धनौरी सहित अन्य रूटों पर भी चलाया जाएगा। इससे पहले छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचने के लिए आटो पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें समय की बर्बादी और मनमाने किराए की समस्या होती थी।
शहर में आरकेएसडी, आईजी, जाट कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में युवतियां शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांवों से शहर में आती हैं। बस सुविधा मिलने पर इन छात्राओं को राहत मिलेगी।
कैथल आईटीआई के लिए भी बस संचालन ः कैथल आईटीआई के लिए भी अलग से बस का संचालन किया जाएगा। विभाग बस आने के बाद समय तय करेगा, ताकि सैकड़ों छात्राएं आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
दो मिनी बसें डिपो में जल्द ही आ जाएंगी। बसों का संचालन छात्राओं की सुविधा के अनुसार अलग-अलग रूटों पर किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। -अनिल कुमार, वर्कशॉप मैनेजर
समय की बचत होगी
छात्रा मंजीत ने बताया कि स्पेशल छात्राओं के लिए बस चलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों में जाने में परेशानी नहीं आएगी। सीधे बस अड्डा तक छात्रा आ-जा सकती हैं और आटो की मनमानी फीस से भी बचा जा सकेगा।