{"_id":"6956d55874e5fdb8aa08f227","slug":"wow-91-vehicles-sold-on-the-first-day-of-the-year-kaithal-news-c-18-1-knl1004-814864-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: वाह... साल का पहला ही दिन और बिक गए 91 वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: वाह... साल का पहला ही दिन और बिक गए 91 वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। नववर्ष 2026 का शुभारंभ... ऑटोमोबाइल कारोबार के लिहाज से बेहतरीन रहा। साल के पहले दिन वीरवार को 91 वाहन बिक गए। इनमें ई-रिक्शा 21, बाइक 33, कार 14 और स्कूटी 23 शामिल हैं।
नए साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग वाहन सुख की चाह में विभिन्न शोरूम पहुंचे। नतीजा, कार के साथ बाइक और स्कूटी के शोरूमों में खासा उत्साह देखा गया। शहर और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने विभिन्न कंपनियों की कार, बाइक और दोपहिया वाहनों की खरीदारी के साथ एडवांस बुकिंग भी कराई। शोरूम संचालकों के अनुसार, सामान्य दिनों की तुलना में नए साल के दिन बुकिंग और पूछताछ में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।
ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन के बाद पहली बार इस तरह की तेजी देखने को मिली। कई शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई। कुछ डीलरशिप पर नए मॉडल लॉन्च होने के चलते विशेष ऑफर और छूट योजनाएं भी चलाई गईं, जिससे ग्राहकों का रुझान और बढ़ा। डीलरों के अनुसार युवाओं में बाइक और स्कूटी को लेकर अधिक उत्साह देखा गया, जबकि परिवारों ने कार बुकिंग में रुचि दिखाई। कई ग्राहकों ने मौके पर ही बुकिंग अमाउंट जमा कर अपने पसंदीदा वाहन को रिजर्व करा लिया।
बिकी गाड़ियां
n
साईं ऑटो मोटर्स पर ई-रिक्शा ः 21
n
बालाजी मोर्ट्स में बाइक ः 21
n
लक्ष्मी कार एजेंसी में कार ः 14
n
कृष्ण स्कूटी एजेंसी में बिक्री ः 23
Trending Videos
कैथल। नववर्ष 2026 का शुभारंभ... ऑटोमोबाइल कारोबार के लिहाज से बेहतरीन रहा। साल के पहले दिन वीरवार को 91 वाहन बिक गए। इनमें ई-रिक्शा 21, बाइक 33, कार 14 और स्कूटी 23 शामिल हैं।
नए साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग वाहन सुख की चाह में विभिन्न शोरूम पहुंचे। नतीजा, कार के साथ बाइक और स्कूटी के शोरूमों में खासा उत्साह देखा गया। शहर और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने विभिन्न कंपनियों की कार, बाइक और दोपहिया वाहनों की खरीदारी के साथ एडवांस बुकिंग भी कराई। शोरूम संचालकों के अनुसार, सामान्य दिनों की तुलना में नए साल के दिन बुकिंग और पूछताछ में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन के बाद पहली बार इस तरह की तेजी देखने को मिली। कई शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई। कुछ डीलरशिप पर नए मॉडल लॉन्च होने के चलते विशेष ऑफर और छूट योजनाएं भी चलाई गईं, जिससे ग्राहकों का रुझान और बढ़ा। डीलरों के अनुसार युवाओं में बाइक और स्कूटी को लेकर अधिक उत्साह देखा गया, जबकि परिवारों ने कार बुकिंग में रुचि दिखाई। कई ग्राहकों ने मौके पर ही बुकिंग अमाउंट जमा कर अपने पसंदीदा वाहन को रिजर्व करा लिया।
बिकी गाड़ियां
n
साईं ऑटो मोटर्स पर ई-रिक्शा ः 21
n
बालाजी मोर्ट्स में बाइक ः 21
n
लक्ष्मी कार एजेंसी में कार ः 14
n
कृष्ण स्कूटी एजेंसी में बिक्री ः 23