{"_id":"693f06a9a09e6e8cd5022aa5","slug":"the-dilapidated-approach-road-has-become-a-cause-of-trouble-kaithal-news-c-245-1-kht1005-142138-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: खस्ताहाल संपर्क मार्ग बने परेशानी का सबब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: खस्ताहाल संपर्क मार्ग बने परेशानी का सबब
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। कलायत उपमंडल में बने संपर्क मार्ग खस्ताहाल और सफेद पट्टियां न होने के कारण परेशानी का सबब बने हुए हैं। वहीं कोहरे के मौसम में वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामेश्वर, गुलमेहर, सागर, सुरेंद्र आदी का कहना है कि कलायत उपमंडल की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। उन पर इतने गड्ढे हैं कि उन पर दो पहिया वाहन का चलना तो बहुत ही मुश्किल है। कलायत से बालू कसाण तक की सड़क पर चलना वाहन चालकों के लिए काफी मुश्किल है। इसी तरह से कलायत से गांव कुराड़ को जाने वाले संपर्क मार्ग पर कुछ दिन पूर्व कारपेटिंग तो कर दी गई पर करीब दो किलोमीटर का टुकड़ा छोड़ दिया गया।
रामनिवास ने बताया की कई सड़कों पर विभाग की ओर से सफेद पट्टियां नहीं लगाई गई हैं। इस समय घने कोहरे का मौसम शुरू हो गया और सफेद पट्टियां न होने के कारण से संपर्क मार्गों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जितना टुकड़ा बन गया है उस पर सफेद पट्टी लगाई जाए ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।
इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की कलायत कुराड़ मार्ग पर जो टुकड़ा बच गया है उस पर पेटिंग में दिक्कत आ रही थी। सर्दी के मौसम में तारकोल पकड़ नहीं करता। बने हुए मार्ग पर पट्टियों के बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो सडक़ का टुकड़ा बन गया है उस पर 20 एमएम की एक परत अभी और चढ़ेगी तथा उसके बाद सफेद पट्टियां बनाई जाऐंगी। यह कार्य इसी सप्ताह में अति शीघ्र पूरा कर लिया जाऐगा।
Trending Videos
कलायत। कलायत उपमंडल में बने संपर्क मार्ग खस्ताहाल और सफेद पट्टियां न होने के कारण परेशानी का सबब बने हुए हैं। वहीं कोहरे के मौसम में वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामेश्वर, गुलमेहर, सागर, सुरेंद्र आदी का कहना है कि कलायत उपमंडल की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। उन पर इतने गड्ढे हैं कि उन पर दो पहिया वाहन का चलना तो बहुत ही मुश्किल है। कलायत से बालू कसाण तक की सड़क पर चलना वाहन चालकों के लिए काफी मुश्किल है। इसी तरह से कलायत से गांव कुराड़ को जाने वाले संपर्क मार्ग पर कुछ दिन पूर्व कारपेटिंग तो कर दी गई पर करीब दो किलोमीटर का टुकड़ा छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनिवास ने बताया की कई सड़कों पर विभाग की ओर से सफेद पट्टियां नहीं लगाई गई हैं। इस समय घने कोहरे का मौसम शुरू हो गया और सफेद पट्टियां न होने के कारण से संपर्क मार्गों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जितना टुकड़ा बन गया है उस पर सफेद पट्टी लगाई जाए ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।
इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की कलायत कुराड़ मार्ग पर जो टुकड़ा बच गया है उस पर पेटिंग में दिक्कत आ रही थी। सर्दी के मौसम में तारकोल पकड़ नहीं करता। बने हुए मार्ग पर पट्टियों के बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो सडक़ का टुकड़ा बन गया है उस पर 20 एमएम की एक परत अभी और चढ़ेगी तथा उसके बाद सफेद पट्टियां बनाई जाऐंगी। यह कार्य इसी सप्ताह में अति शीघ्र पूरा कर लिया जाऐगा।