{"_id":"693f0451f84c5767960b7a01","slug":"there-is-a-possibility-of-accident-due-to-sharp-rods-of-broken-sewerage-cover-kaithal-news-c-245-1-kht1005-142140-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: टूटे सीवरेज ढक्कन के नुकीले सरिये से दुर्घटना की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: टूटे सीवरेज ढक्कन के नुकीले सरिये से दुर्घटना की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
14केएलटी3: टूटा सीवरेज मेनहोल का ढक्कन
विज्ञापन
कलायत। नगर के मटौर रोड से सटी मुख्य गली के निवासियों को पिछले एक सप्ताह से टूटे सीवरेज ढक्कन के कारण भारी परेशानी और जान के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। गली के ठीक बीचों-बीच ढक्कन टूटने से नुकीले सरिये बाहर निकल आए हैं, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद अभी तक इसे बदला नहीं गया है। कृष्ण कुमार, प्रमोद, सतीश सहित अन्य ने बताया कि टूटे हुए ढक्कन के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नुकीले सरिये खासकर रात के समय दिखाई नहीं देते, जिससे पैदल चलने वाले या वाहन चालक कभी भी गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल मटौर रोड तक सीमित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नगर के कम से कम आधा दर्जन अन्य हिस्सों में भी सीवरेज के ढक्कन या तो पूरी तरह से टूटे हुए हैं या नीचे की तरफ धंस गए हैं। जब कोई वाहन या राहगीर इन पर से गुजरता है तो अचानक संतुलन बिगडऩे का गंभीर खतरा पैदा हो जाता है।
निवासियों ने बताया कि इस लापरवाही के चलते कई वाहन चालक पहले भी चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए टूटे और धंसे हुए सभी सीवरेज ढक्कनों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से बदला जाए और उनकी मरम्मत कराई जाए। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया ने बताया की पूर्व में एक एजेंसी से आए सीवरेज के ढक्कनों में कमी थी। अब विभाग ने खुद मजबूत सीवरेज ढक्कनों का निर्माण करवाया है। नगर में जहां ढक्कन टूटे हैं उनको बदलने का कार्य जारी है।
Trending Videos
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद अभी तक इसे बदला नहीं गया है। कृष्ण कुमार, प्रमोद, सतीश सहित अन्य ने बताया कि टूटे हुए ढक्कन के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नुकीले सरिये खासकर रात के समय दिखाई नहीं देते, जिससे पैदल चलने वाले या वाहन चालक कभी भी गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल मटौर रोड तक सीमित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नगर के कम से कम आधा दर्जन अन्य हिस्सों में भी सीवरेज के ढक्कन या तो पूरी तरह से टूटे हुए हैं या नीचे की तरफ धंस गए हैं। जब कोई वाहन या राहगीर इन पर से गुजरता है तो अचानक संतुलन बिगडऩे का गंभीर खतरा पैदा हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निवासियों ने बताया कि इस लापरवाही के चलते कई वाहन चालक पहले भी चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए टूटे और धंसे हुए सभी सीवरेज ढक्कनों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से बदला जाए और उनकी मरम्मत कराई जाए। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया ने बताया की पूर्व में एक एजेंसी से आए सीवरेज के ढक्कनों में कमी थी। अब विभाग ने खुद मजबूत सीवरेज ढक्कनों का निर्माण करवाया है। नगर में जहां ढक्कन टूटे हैं उनको बदलने का कार्य जारी है।