{"_id":"693f05ba3760a207c70701b4","slug":"two-arrested-for-selling-liquor-150-litres-of-liquor-recovered-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142111-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: शराब बेचते दो काबू, 150 लीटर लाहन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: शराब बेचते दो काबू, 150 लीटर लाहन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 13 बोतल शराब व 150 लीटर लाहन बरामद किया है। ये जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि थाना राजौंद पुलिस ने सूचना के आधार पर सोंगल निवासी दयानन्द के खेत कोठा पर दबिश देकर संदिग्ध दयानन्द को काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में एक ड्रम से 150 लीटर लाहन बरामद हुआ। दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर गांव कठवाड के पास रजबाहा पटरी के पास नाकाबंदी कर धौंस गांव निवासी मनीष को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान उसके कब्जे से 13 बोतल देशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
कैथल। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 13 बोतल शराब व 150 लीटर लाहन बरामद किया है। ये जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि थाना राजौंद पुलिस ने सूचना के आधार पर सोंगल निवासी दयानन्द के खेत कोठा पर दबिश देकर संदिग्ध दयानन्द को काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में एक ड्रम से 150 लीटर लाहन बरामद हुआ। दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर गांव कठवाड के पास रजबाहा पटरी के पास नाकाबंदी कर धौंस गांव निवासी मनीष को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान उसके कब्जे से 13 बोतल देशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन