{"_id":"6941be2646b4a7fdbd09fef8","slug":"28600-rupees-withdrawn-from-the-account-by-changing-the-atm-card-karnal-news-c-18-1-knl1006-802677-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 28 हजार 600 रुपये निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 28 हजार 600 रुपये निकाले
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। शहर के मीरा घाटी चौक पर एटीएम बूथ में अशोक नगर निवासी सुखबीर का एटीएम बदलकर एक युवक ने 28 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने शिकायतकर्ता को मदद का आश्वासन देकर एटीएम बदल लिया। जब उपभोक्ता ने अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो ठगी का पता लगा। शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अशोक नगर की गली नंबर आठ निवासी सुखबीर ने बताया कि वह मीरा घाटी पार्क के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में रुपये निकलवाने गए थे। जब अंदर गए तो वहां पहले से एक युवक मौजूद था। युवक ने उनसे बातचीत शुरू कर दी और मदद का आश्वासन दिया। इसी दौरान युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। कार्ड बदलने के बाद उनके खाते से 28 हजार 600 रुपये की राशि निकाल ली।
जब शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ तो बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई। शिकायतकर्ता को पता लगा कि उनके खाते से एटीएम के माध्यम से ये राशि निकाली गई है। इसके बाद उन्होंने बैंक से एटीएम कार्ड बंद करवाया और थाना शहर पुलिस को शिकायत दी। थाना शहर प्रभारी प्रवीन ने बताया कि सुखबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एटीएम बूथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
Trending Videos
करनाल। शहर के मीरा घाटी चौक पर एटीएम बूथ में अशोक नगर निवासी सुखबीर का एटीएम बदलकर एक युवक ने 28 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने शिकायतकर्ता को मदद का आश्वासन देकर एटीएम बदल लिया। जब उपभोक्ता ने अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो ठगी का पता लगा। शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अशोक नगर की गली नंबर आठ निवासी सुखबीर ने बताया कि वह मीरा घाटी पार्क के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में रुपये निकलवाने गए थे। जब अंदर गए तो वहां पहले से एक युवक मौजूद था। युवक ने उनसे बातचीत शुरू कर दी और मदद का आश्वासन दिया। इसी दौरान युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। कार्ड बदलने के बाद उनके खाते से 28 हजार 600 रुपये की राशि निकाल ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ तो बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई। शिकायतकर्ता को पता लगा कि उनके खाते से एटीएम के माध्यम से ये राशि निकाली गई है। इसके बाद उन्होंने बैंक से एटीएम कार्ड बंद करवाया और थाना शहर पुलिस को शिकायत दी। थाना शहर प्रभारी प्रवीन ने बताया कि सुखबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एटीएम बूथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।