{"_id":"690279551c12f71e5a099351","slug":"4-miscreants-fired-53-rounds-at-the-office-of-a-music-company-karnal-news-c-18-knl1008-769210-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर 4 बदमाशों ने की 53 राउंड फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Karnal News: म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर 4 बदमाशों ने की 53 राउंड फायरिंग
    विज्ञापन
    
        
    
       
    
 
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अमर उजाला ब्यूरो
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
करनाल। अल्फा सिटी में स्थित यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशन्स एवं सागा म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर बुधवार तड़के 4:30 बजे बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने 53 राउंड फायरिंग की। चार मंजिला भवन की खिड़कियों और छज्जों के शीशे व कांच का मुख्य द्वार चकनाचूर हो गया। कंपनी के मालिक सिमरनजीत सिंह की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है।
सिमरनजीत सिंह ने बताया कि तड़के 4:30 बजे उनके पास कार्यालय से सुरक्षा गार्ड का फोन आया था। उसने बताया कि बाहर से बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। वारदात के समय कार्यालय में केवल सुरक्षा गार्ड था। सूचना पर पुलिस की टीमों के साथ एसपी गंगाराम पूनिया भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल, सीआईए और एसटीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने करीब 53 राउंड फायरिंग की है। वारदात के बाद से कंपनी का 75 लोगों का स्टाफ और आसपास के लोग दहशत में हैं। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
फिरौती या धमकी की बात नहीं आई सामने : एसपी
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि सुबह 4:30 बजे के करीब पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अल्फा सिटी में एक म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर कुछ अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है। तुरंत स्थानीय पुलिस और वह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर सामने आया कि बाइक सवार चार युवकों ने कई राउंड फायर किए हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से किसी तरह की फिरौती मांगने या रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वायरल एग्रीमेंट को वारदात से जोड़ रहे लोग
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दीपक नांदल की ओर से वारदात की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट वायरल हो रहा है। दीपक नांदल की ओर से साढ़े तीन करोड़ रुपये का एक म्यूजिक कंपनी से लेनदेन का एग्रीमेंट भी वायरल हो रहा है। लोग इसे वारदात से जोड़ रहे हैं। एसपी का कहना है कि इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
करनाल। अल्फा सिटी में स्थित यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशन्स एवं सागा म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर बुधवार तड़के 4:30 बजे बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने 53 राउंड फायरिंग की। चार मंजिला भवन की खिड़कियों और छज्जों के शीशे व कांच का मुख्य द्वार चकनाचूर हो गया। कंपनी के मालिक सिमरनजीत सिंह की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है।
सिमरनजीत सिंह ने बताया कि तड़के 4:30 बजे उनके पास कार्यालय से सुरक्षा गार्ड का फोन आया था। उसने बताया कि बाहर से बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। वारदात के समय कार्यालय में केवल सुरक्षा गार्ड था। सूचना पर पुलिस की टीमों के साथ एसपी गंगाराम पूनिया भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल, सीआईए और एसटीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने करीब 53 राउंड फायरिंग की है। वारदात के बाद से कंपनी का 75 लोगों का स्टाफ और आसपास के लोग दहशत में हैं। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            फिरौती या धमकी की बात नहीं आई सामने : एसपी
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि सुबह 4:30 बजे के करीब पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अल्फा सिटी में एक म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर कुछ अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है। तुरंत स्थानीय पुलिस और वह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर सामने आया कि बाइक सवार चार युवकों ने कई राउंड फायर किए हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से किसी तरह की फिरौती मांगने या रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
वायरल एग्रीमेंट को वारदात से जोड़ रहे लोग
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दीपक नांदल की ओर से वारदात की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट वायरल हो रहा है। दीपक नांदल की ओर से साढ़े तीन करोड़ रुपये का एक म्यूजिक कंपनी से लेनदेन का एग्रीमेंट भी वायरल हो रहा है। लोग इसे वारदात से जोड़ रहे हैं। एसपी का कहना है कि इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
