{"_id":"69027974652a7120d2095fc0","slug":"50-year-old-water-line-to-be-replaced-in-ward-15-karnal-news-c-18-knl1008-769159-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: वार्ड-15 में बदलेगी पानी की 50 साल पुरानी लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: वार्ड-15 में बदलेगी पानी की 50 साल पुरानी लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। शहर के वार्ड-15 में करीब 50 वर्ष पुरानी जर्जर हो चुकी पेयजल पाइपलाइन को आखिरकार बदलने का काम शुरू हो गया है। धोबी मोहल्ला से कलंदरी गेट तक करीब 5 किलोमीटर में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे राम गली, शौर्य कुआं और जोगिया कुआं मोहल्ले के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
इस पाइपलाइन से इलाके की करीब 10 हजार की आबादी को पानी की आपूर्ति होगी। परियोजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पुरानी पाइपलाइन जर्जर होने से उसमें गंदे पानी के रिसाव की समस्या आ रही थी। कई जगह गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या आ रही थी। लाइन वर्ष 1975 के आसपास बिछाई गई थी।
वार्ड-15 की पार्षद प्रियंका ने बताया कि इस समस्या को उन्होंने कई बार उठाया था। उन्होंने कहा लंबे समय से लोग स्वच्छ पानी के लिए परेशान थे। पाइपलाइन बदलने से न केवल जल आपूर्ति में सुधार होगा।
करनाल। शहर के वार्ड-15 में करीब 50 वर्ष पुरानी जर्जर हो चुकी पेयजल पाइपलाइन को आखिरकार बदलने का काम शुरू हो गया है। धोबी मोहल्ला से कलंदरी गेट तक करीब 5 किलोमीटर में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे राम गली, शौर्य कुआं और जोगिया कुआं मोहल्ले के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
इस पाइपलाइन से इलाके की करीब 10 हजार की आबादी को पानी की आपूर्ति होगी। परियोजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पुरानी पाइपलाइन जर्जर होने से उसमें गंदे पानी के रिसाव की समस्या आ रही थी। कई जगह गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या आ रही थी। लाइन वर्ष 1975 के आसपास बिछाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड-15 की पार्षद प्रियंका ने बताया कि इस समस्या को उन्होंने कई बार उठाया था। उन्होंने कहा लंबे समय से लोग स्वच्छ पानी के लिए परेशान थे। पाइपलाइन बदलने से न केवल जल आपूर्ति में सुधार होगा।