{"_id":"69027a12fc9cccf6e409ee85","slug":"one-can-attain-god-by-remembering-him-in-the-month-of-kartik-pt-harish-karnal-news-c-18-knl1008-769409-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक मास में सुमिरण से होती है प्रभु की प्राप्ति : पं. हरिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्तिक मास में सुमिरण से होती है प्रभु की प्राप्ति : पं. हरिश
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 30 Oct 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। श्री राम मंदिर सेक्टर-8 में आयोजित कार्तिक कथा में प्रवचन करते हुए पंडित हरीश आचार्य ने कहा कि यह ऐसा समय है, जिसमें दान पुण्य करने से जीवन सफल हो जाता है। इस मास में सुमिरण करने से प्रभु की प्राप्ति आसानी से हो जाती है। बुधवार सुबह आयोजित हवन में चंद्र प्रकाश मदान, मधु मदान, चेतना मदान और अन्य श्रद्धालुों ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद प्रभात फेरी ने सेक्टर-8 के विभिन्न मार्गो से होते हुए अनिल भाटिया व गीता भाटिया के निवास स्थान पर विश्राम लिया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत किया। अनु खट्टर और बीना सेठ ने ऐसी कृपा करो राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे, चाहे कोई जन्म मुझे देना सेवा का मौका, मुझको ही देना रहु चरण कमल में तेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रधान रविंद्र तनेजा, संदीप तनेजा, वेद दुआ, अशोक मदान, मुरारी बत्रा, चंद्र बत्रा, सोमांश रानी बत्रा और डॉ. अश्विनी आहूजा के साथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। संवाद