{"_id":"6902785e17236cd2a60ee761","slug":"a-speeding-car-hits-a-couple-riding-a-bike-the-woman-dies-karnal-news-c-18-knl1008-769615-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर झिलमिल ढाबे के पास खाना खाने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी आनंद विहार कॉलोनी निवासी गीतू (27) की मौत हो गई। पति अभिमन्यु घायल हैं। अप्रैल में दोनों की शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद अभिमन्यु रोमानिया चले गए थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे। सदर थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि सीसीटीवी चेक करके आरोपी कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
परिवार के अनुसार, आनंद विहार कॉलोनी निवासी अभिमन्यु की 14 अप्रैल को जुंडला निवासी गीतू से शादी हुई थी। काम के सिलसिले में अभिमन्यु रोमानिया गए थे। दिवाली पर वह कुछ दिन के लिए करनाल आए। मंगलवार की रात को रात को दोनों ने बाहर खाना खाने की योजना बनाई। दोनों बाइक से खाना खाने जा रहे थे। झिलमिल ढाबे के पास पीछे से आ रहे कार सवार ने उन्हें ओवरटेक करने के दाैरान टक्कर मार दी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गीतू को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ब्यूरो
करनाल। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर झिलमिल ढाबे के पास खाना खाने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी आनंद विहार कॉलोनी निवासी गीतू (27) की मौत हो गई। पति अभिमन्यु घायल हैं। अप्रैल में दोनों की शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद अभिमन्यु रोमानिया चले गए थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे। सदर थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि सीसीटीवी चेक करके आरोपी कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
परिवार के अनुसार, आनंद विहार कॉलोनी निवासी अभिमन्यु की 14 अप्रैल को जुंडला निवासी गीतू से शादी हुई थी। काम के सिलसिले में अभिमन्यु रोमानिया गए थे। दिवाली पर वह कुछ दिन के लिए करनाल आए। मंगलवार की रात को रात को दोनों ने बाहर खाना खाने की योजना बनाई। दोनों बाइक से खाना खाने जा रहे थे। झिलमिल ढाबे के पास पीछे से आ रहे कार सवार ने उन्हें ओवरटेक करने के दाैरान टक्कर मार दी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गीतू को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन