{"_id":"690277063ae1e0be080eefc2","slug":"a-woman-was-caught-taking-rs-20000-after-threatening-to-implicate-her-in-a-false-case-karnal-news-c-18-knl1008-769673-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये लेती दबोची युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये लेती दबोची युवती
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
असंध। फार्मासिस्ट को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग करने वाली मेडिकल स्टोर की कर्मचारी आशी को पुलिस ने 20 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आशी पहले भी 30 हजार रुपये ले चुकी थी। वह अपनी मां ज्योति और संगोही के कुछ लोगों के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर मालिक को ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। बेटी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मां को भी हिरासत में ले लिया है।
असंध निवासी फार्मासिस्ट सचिन ने बताया कि आशी उनके मेडिकल स्टोर पर करीब तीन माह से नौकरी कर रही थी। एक दिन उसने उन्हें झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की मांग की। डराते हुए युवती ने 30 हजार रुपये ले लिए थे। अब फिर रुपयों की मांग की जा रही थी। इसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि शिकायत के बाद बीडीपीओ प्रशांत कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने एसडीएम कार्यालय के पास 33 फुट गली में जाल बिछाया और युवती को बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती अपनी मां ज्योति और इंद्री क्षेत्र के गांव सिगोही के कुछ लोगों के साथ मिलकर फार्मासिस्ट को ब्लैकमेल कर रही थी। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
असंध निवासी फार्मासिस्ट सचिन ने बताया कि आशी उनके मेडिकल स्टोर पर करीब तीन माह से नौकरी कर रही थी। एक दिन उसने उन्हें झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की मांग की। डराते हुए युवती ने 30 हजार रुपये ले लिए थे। अब फिर रुपयों की मांग की जा रही थी। इसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि शिकायत के बाद बीडीपीओ प्रशांत कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने एसडीएम कार्यालय के पास 33 फुट गली में जाल बिछाया और युवती को बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती अपनी मां ज्योति और इंद्री क्षेत्र के गांव सिगोही के कुछ लोगों के साथ मिलकर फार्मासिस्ट को ब्लैकमेल कर रही थी। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन