{"_id":"69519fdb44eed1b9e70f7ebf","slug":"accused-of-snatching-mobile-phone-arrested-karnal-news-c-18-knl1018-811367-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मोबाइल छीनने का आरोपी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मोबाइल छीनने का आरोपी पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। घरौंडा में राहगीर से मोबाइल फोन छीनने के आरोपी गांव पीर बड़ौली निवासी रवि को सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से छीना गया मोबाइल फोन, नकदी व बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीआईए वन टीम के प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर पीर बड़ौली निवासी आरोपी रवि को बसताड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से छीना गया एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 1 नवंबर 2025 की शाम के समय वो रेलवे रोड पर बाजार से सामान खरीदकर घरौंडा से अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए आरोपी ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और भाग गया था। उनके थैले में एक मोबाइल फोन, कुछ सामान व नकदी थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की थी। आरोपी ने पूछताछ में माना कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Trending Videos
करनाल। घरौंडा में राहगीर से मोबाइल फोन छीनने के आरोपी गांव पीर बड़ौली निवासी रवि को सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से छीना गया मोबाइल फोन, नकदी व बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीआईए वन टीम के प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर पीर बड़ौली निवासी आरोपी रवि को बसताड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से छीना गया एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 1 नवंबर 2025 की शाम के समय वो रेलवे रोड पर बाजार से सामान खरीदकर घरौंडा से अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए आरोपी ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और भाग गया था। उनके थैले में एक मोबाइल फोन, कुछ सामान व नकदी थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की थी। आरोपी ने पूछताछ में माना कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन