{"_id":"69519fbe2ef30250090cef5c","slug":"six-vehicles-collided-at-two-places-in-the-fog-causing-panic-among-150-passengers-karnal-news-c-18-knl1018-811670-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार
विज्ञापन
कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार
- फोटो : कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार
विज्ञापन
करनाल। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घने कोहरे के कारण रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दो जगहों पर तीन वाॅल्वो बस समेत छह वाहन भिड़ गए। हादसे के दौरान विभिन्न वाहनों में करीब 150 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात चालू करवाया। वहीं बसों में सवार यात्रियों को दूसरी बस की सहायता से दिल्ली की ओर रवाना किया। सदर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ की ओर से दिल्ली जा रहे स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने कर्ण लेक से निकलते समय झिलमिल ढाबा के नजदीक घना कोहरा होने के कारण अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी के पीछे चल रही वोल्वो बस की टक्कर हो गई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दृश्यता शून्य होने के कारण चंडीगढ़ की तरफ से आई हिमाचल रोडवेज और एक अन्य वोल्वो बस भी क्षतिग्रस्त बस के पीछे टकरा गई। इसमें सो रहे यात्रियों को जोर से झटका लगा। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे व क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि सभी वाहनों में करीब 150 सवारियां थीं। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त बसों और स्कॉर्पियो को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया गया। इसके बाद यातायात बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, निर्धारित दूरी बनाए रखें और तेज रफ्तार से बचें। ताकि इस तरह की हादसों से बचा जा सके।
वाहनों में 150 यात्री सवार थे, झटका लगा तो खुली नींद
बस में सवार यात्री अमित, सुरेंद्र, जयकुंवार सहित अन्य ने बताया कि वो एचआरटीसी की बस में सो रहे थे। अचानक उन्हें झटका लगा। इससे उनकी नींद खुली। बस से बाहर देखा तो पता लगा कि एक साथ तीन बस टकराई थी। हालांकि तीनों बसों के करीब 150 यात्री सुरक्षित थे और किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों ने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी और आगे किसी वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ।
-- -- -- -- -- -
हादसा-2
ब्रेक लगने से कैंटर से टकराया कैमिकल से भरा ट्रक
- कर्ण लेक पुल के पास सुबह पांच बजे हुआ हादसा
करनाल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कर्ण लेक पुल के पास सामने चल रहे कंटेनर चालक के ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहे कैंटर ने भी ब्रेक लगाए। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैमिकल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कैमिकल के कारण खतरा बना रहा। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवा दिया। कैंटर चालक सुखबीर ने बताया कि वह लुधियाना से टायर लोड करके कोलकाता जा रहे थे। जब पांच बजे करनाल में कर्ण लेक के पास पहुंचे तो सामने चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण उन्होंने भी अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए। तभी पीछे से आए कैमिकल से भरा ट्रक उनके कैंटर के पीछे टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। कैमिकल से भरा ट्रक राजपुरा से मुज्जफरपुर जा रहा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। संवाद
Trending Videos
सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ की ओर से दिल्ली जा रहे स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने कर्ण लेक से निकलते समय झिलमिल ढाबा के नजदीक घना कोहरा होने के कारण अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी के पीछे चल रही वोल्वो बस की टक्कर हो गई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दृश्यता शून्य होने के कारण चंडीगढ़ की तरफ से आई हिमाचल रोडवेज और एक अन्य वोल्वो बस भी क्षतिग्रस्त बस के पीछे टकरा गई। इसमें सो रहे यात्रियों को जोर से झटका लगा। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे व क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि सभी वाहनों में करीब 150 सवारियां थीं। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त बसों और स्कॉर्पियो को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया गया। इसके बाद यातायात बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, निर्धारित दूरी बनाए रखें और तेज रफ्तार से बचें। ताकि इस तरह की हादसों से बचा जा सके।
वाहनों में 150 यात्री सवार थे, झटका लगा तो खुली नींद
बस में सवार यात्री अमित, सुरेंद्र, जयकुंवार सहित अन्य ने बताया कि वो एचआरटीसी की बस में सो रहे थे। अचानक उन्हें झटका लगा। इससे उनकी नींद खुली। बस से बाहर देखा तो पता लगा कि एक साथ तीन बस टकराई थी। हालांकि तीनों बसों के करीब 150 यात्री सुरक्षित थे और किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों ने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी और आगे किसी वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ।
हादसा-2
ब्रेक लगने से कैंटर से टकराया कैमिकल से भरा ट्रक
- कर्ण लेक पुल के पास सुबह पांच बजे हुआ हादसा
करनाल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कर्ण लेक पुल के पास सामने चल रहे कंटेनर चालक के ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहे कैंटर ने भी ब्रेक लगाए। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैमिकल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कैमिकल के कारण खतरा बना रहा। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवा दिया। कैंटर चालक सुखबीर ने बताया कि वह लुधियाना से टायर लोड करके कोलकाता जा रहे थे। जब पांच बजे करनाल में कर्ण लेक के पास पहुंचे तो सामने चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण उन्होंने भी अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए। तभी पीछे से आए कैमिकल से भरा ट्रक उनके कैंटर के पीछे टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। कैमिकल से भरा ट्रक राजपुरा से मुज्जफरपुर जा रहा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। संवाद

कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार- फोटो : कोहरे में दो जगह भिड़े छह वाहन 150 यात्रियों में मची चीख-पुकार