{"_id":"6951a0026cffaaccc10a0e5f","slug":"over-1000-plots-in-20-residential-sectors-remain-vacant-with-no-auctions-for-six-months-karnal-news-c-18-knl1018-810729-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: 20 रिहायशी सेक्टरों में एक हजार से ज्यादा प्लॉट खाली, छह माह से नीलामी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: 20 रिहायशी सेक्टरों में एक हजार से ज्यादा प्लॉट खाली, छह माह से नीलामी नहीं
विज्ञापन
.करनाल शहर का फोटो । आर्काइव
विज्ञापन
करनाल। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के 20 रिहायशी सेक्टरों में काटे गए करीब 22 हजार प्लाॅट में से एक हजार से ज्यादा खाली हैं। जिनकी छह माह से न तो नीलामी हो सकी और न इन्हें विकसित किया जा सका। ये पुराने सेक्टरों में भी एचएसवीपी की ओर से कुछ नए प्लॉट काटे गए हैं और नए सेक्टरों के प्लॉट तक बिक नहीं पा रहे हैं।
सेक्टर 33 में सबसे ज्यादा करीब 400 प्लॉट खाली हैं तो सेक्टर 14 में सिर्फ दो प्लॉट खाली हैं। यही हाल इन सेक्टरों की कमर्शियल साइट का भी है। एचएसवीपी की प्लॉनिंग के अनुसार काटे गए कमर्शियल प्लाॅट में से सैकड़ों खाली हैं। एचएसवीपी ने तरावड़ी में सेक्टर एक और घरौंडा में भी सेक्टर नौ काटा था। जिसमें से घरौंडा के कुछ प्लाॅट खाली हैं लेकिन तरावड़ी में तो एचएसवीपी न के बराबर प्लॉट बेच पाया है।
छह माह से एचएसवीपी की ओर से किसी भी सेक्टर के प्लॉटों की नीलामी तक नहीं की गई है। हालांकि अब एचएसवीपी की ओर से इनमें से काफी प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तीन सेक्टरों की जमीन में कटे प्लॉटों को नोटिफाई कर मुख्यालय भेज दिया है। अनुमान है कि नए साल पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इनकी नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें सेक्टर 33, सेक्टर आठ पार्ट- 2 और महिला आश्रम की जगह के प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी होगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शहर में सेक्टर 4, 5, 6, 7, 8, 9, 8 पार्ट-2, 12, 13, 13 एक्सटेंशन, 14, 14 पार्ट- 2, 32-33 के अलावा महिला आश्रम, ओल्ड तहसील, तरावड़ी, घरौंडा में भी प्लॉट काटे हैं। इनमें सेक्टर 7, 8 और 9 में करीब 120 प्लॉटों पर सरकार का स्टे हैं। जिसकी वजह से कई साल से एचएसवीपी इन प्लॉटों की नीलामी नहीं कर पाया है।
इन सेक्टरों में प्लॉट खाली-
कमर्शियल प्लॉट की बात करें तो सेक्टर आठ में 27, चार में 109, महिला आश्रम में 120, ओल्ड तहसील में 30 और सेक्टर आठ पार्ट-2 में आज भी करीब 74 प्लॉट खाली हैं। इसके अलावा रिहायशी सेक्टरों की बात करें तो सेक्टर 7, 8 और 9 में करीब 120 प्लॉट खाली हैं। 2007 में कटे सेक्टर 33 में करीब 400 प्लॉट और 2010 में कटे सेक्टर 32 में करीब 113 प्लॉट आज भी खाली हैं। सेक्टर 6 में 12, सेक्टर चार में पांच, सेक्टर पांच में 60, सेक्टर 12 में 13 और सेक्टर 14 में सिर्फ दो प्लॉट खाली हैं। करीब 80 प्लॉट ओस्टेज कोटे वाले भी बताए जा रहे हैं।
वर्जन-
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में जो खाली प्लॉट हैं उनकी अगले साल 2026 में नीलामी होने की संभावना है। खाली प्लॉटों की स्थिति के बारे में मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है। मुख्यालय स्तर पर ही इनकी नीलामी की तैयारियां होगी।
- अदिति, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी
Trending Videos
सेक्टर 33 में सबसे ज्यादा करीब 400 प्लॉट खाली हैं तो सेक्टर 14 में सिर्फ दो प्लॉट खाली हैं। यही हाल इन सेक्टरों की कमर्शियल साइट का भी है। एचएसवीपी की प्लॉनिंग के अनुसार काटे गए कमर्शियल प्लाॅट में से सैकड़ों खाली हैं। एचएसवीपी ने तरावड़ी में सेक्टर एक और घरौंडा में भी सेक्टर नौ काटा था। जिसमें से घरौंडा के कुछ प्लाॅट खाली हैं लेकिन तरावड़ी में तो एचएसवीपी न के बराबर प्लॉट बेच पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह माह से एचएसवीपी की ओर से किसी भी सेक्टर के प्लॉटों की नीलामी तक नहीं की गई है। हालांकि अब एचएसवीपी की ओर से इनमें से काफी प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तीन सेक्टरों की जमीन में कटे प्लॉटों को नोटिफाई कर मुख्यालय भेज दिया है। अनुमान है कि नए साल पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इनकी नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें सेक्टर 33, सेक्टर आठ पार्ट- 2 और महिला आश्रम की जगह के प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी होगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शहर में सेक्टर 4, 5, 6, 7, 8, 9, 8 पार्ट-2, 12, 13, 13 एक्सटेंशन, 14, 14 पार्ट- 2, 32-33 के अलावा महिला आश्रम, ओल्ड तहसील, तरावड़ी, घरौंडा में भी प्लॉट काटे हैं। इनमें सेक्टर 7, 8 और 9 में करीब 120 प्लॉटों पर सरकार का स्टे हैं। जिसकी वजह से कई साल से एचएसवीपी इन प्लॉटों की नीलामी नहीं कर पाया है।
इन सेक्टरों में प्लॉट खाली-
कमर्शियल प्लॉट की बात करें तो सेक्टर आठ में 27, चार में 109, महिला आश्रम में 120, ओल्ड तहसील में 30 और सेक्टर आठ पार्ट-2 में आज भी करीब 74 प्लॉट खाली हैं। इसके अलावा रिहायशी सेक्टरों की बात करें तो सेक्टर 7, 8 और 9 में करीब 120 प्लॉट खाली हैं। 2007 में कटे सेक्टर 33 में करीब 400 प्लॉट और 2010 में कटे सेक्टर 32 में करीब 113 प्लॉट आज भी खाली हैं। सेक्टर 6 में 12, सेक्टर चार में पांच, सेक्टर पांच में 60, सेक्टर 12 में 13 और सेक्टर 14 में सिर्फ दो प्लॉट खाली हैं। करीब 80 प्लॉट ओस्टेज कोटे वाले भी बताए जा रहे हैं।
वर्जन-
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में जो खाली प्लॉट हैं उनकी अगले साल 2026 में नीलामी होने की संभावना है। खाली प्लॉटों की स्थिति के बारे में मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है। मुख्यालय स्तर पर ही इनकी नीलामी की तैयारियां होगी।
- अदिति, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी