{"_id":"697bb883beaa5a74a7081a4c","slug":"anger-expressed-over-non-construction-of-street-karnal-news-c-18-knl1018-834505-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: गली निर्माण न होने पर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: गली निर्माण न होने पर जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
असन्ध। वार्ड-14 स्थित शांति नगर और दशमेश कॉलोनी में कच्ची गलियों की समस्या को लेकर बुधवार को कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। गली निर्माण न होने से परेशान लोगों ने नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया और वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि को बुलाकर जमकर खरी-खरी सुनाई।
प्रदर्शन में शामिल कमल, बग्गा सिंह, संजय, कुलदीप, अजय, ममता, संतोष, बिमला और सुमन सहित अन्य लोगों ने बताया कि गली कच्ची होने के कारण बारिश के दौरान हालात बेहद खराब हो जाते हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनी को अप्रूव हुए करीब एक वर्ष हो चुका है। समस्या को लेकर कॉलोनीवासी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां नपा चेयरपर्सन सुनीता अरडाना ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। मामले में पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने बताया कि विधायक योगेंद्र राणा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों में पक्की गलियां बनवाने के लिए करीब सात करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है। संवाद
Trending Videos
प्रदर्शन में शामिल कमल, बग्गा सिंह, संजय, कुलदीप, अजय, ममता, संतोष, बिमला और सुमन सहित अन्य लोगों ने बताया कि गली कच्ची होने के कारण बारिश के दौरान हालात बेहद खराब हो जाते हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनी को अप्रूव हुए करीब एक वर्ष हो चुका है। समस्या को लेकर कॉलोनीवासी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां नपा चेयरपर्सन सुनीता अरडाना ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। मामले में पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने बताया कि विधायक योगेंद्र राणा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों में पक्की गलियां बनवाने के लिए करीब सात करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन