{"_id":"693889553f5a58317b089561","slug":"budget-sought-for-rejuvenation-of-36-sports-grounds-and-campus-in-the-district-karnal-news-c-18-knl1018-798139-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: जिले के 36 खेल मैदानों और परिसर के कायाकल्प के लिए मांगा बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: जिले के 36 खेल मैदानों और परिसर के कायाकल्प के लिए मांगा बजट
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिला खेल अधिकारी ने जिले के 29 खेल मैदानों और सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यालय को भेज दी। सुधार के लिए बजट की मांग की गई है। हालांकि सात राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। जांच उपरांत खेल अधिकारी ने इन परिसरों से जर्जर पोल व खराब उपकरण हटवाने के आदेश जारी कर दिए है।
जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि करनाल खंड के घोघड़ीपुर, इंद्री के कलरी व असंध के जयसिंहपुरा गांव के जर्जर बॉस्केटबॉल पोल हटा दिए गए हैं। ये पोल करीब 15 साल पहले लगाए गए थे। लोक निर्माण विभाग की ओर से जयसिंहपुरा में राजीव गांधी खेल परिसर में सुधार का काम शुरू करवा दिया गया है। गौरतलब है कि अमर उजाला ने खेल मैदानों और परिसरों के खस्ता हाल पर शृंखला प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान खींचा था।
राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए बजट
जयसिंहपुरा स्वीकृत बजट (रुपये में)
बसताड़ा 27 लाख 61 हजार 493
गगसीना 19 लाख 49 हजार 553
पुंडरक 14 लाख 76 हजार 502
कलरी 25 लाख 11 हजार 839
घोघड़ीपुर 12 लाख 94 हजार 792
निगदू 20 लाख 83 हजार 863
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से बनाने की मांग
कर्ण स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें रोजाना ट्रैफिक व भीड़भाड़ के क्षेत्र को पार करके यहां आना पड़ता है। खिलाड़ी रोहित, अरमान, आर्यन, कृष, अमित, सुनील, रामशरण, रवि, राजन, सचिन, अजय, साहिल, मनीष ने कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से होते हुए पंचायत भवन के अंदर से बनाने की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -
मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी खेल मैदानों का निरीक्षण कराया गया। जो भी खामियां मिलीं उनकी रिपोर्ट बुधवार को मुख्यालय भिजवा दी गई है। संबंधित कोच की ओर से शुरुआत में सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जयसिंहपुरा, घोघड़ीपुर व कलरी के खेल मैदानों में बाॅस्केटबाॅल पोल जर्जर मिले। इन्हें हटवा दिया गया है। इन खेल परिसरों के कायाकल्प के लिए मुख्यालय से बजट भी मिल चुका है। - राजबीर रंगा, जिला खेल अधिकारी
Trending Videos
करनाल। जिला खेल अधिकारी ने जिले के 29 खेल मैदानों और सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यालय को भेज दी। सुधार के लिए बजट की मांग की गई है। हालांकि सात राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। जांच उपरांत खेल अधिकारी ने इन परिसरों से जर्जर पोल व खराब उपकरण हटवाने के आदेश जारी कर दिए है।
जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि करनाल खंड के घोघड़ीपुर, इंद्री के कलरी व असंध के जयसिंहपुरा गांव के जर्जर बॉस्केटबॉल पोल हटा दिए गए हैं। ये पोल करीब 15 साल पहले लगाए गए थे। लोक निर्माण विभाग की ओर से जयसिंहपुरा में राजीव गांधी खेल परिसर में सुधार का काम शुरू करवा दिया गया है। गौरतलब है कि अमर उजाला ने खेल मैदानों और परिसरों के खस्ता हाल पर शृंखला प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान खींचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए बजट
जयसिंहपुरा स्वीकृत बजट (रुपये में)
बसताड़ा 27 लाख 61 हजार 493
गगसीना 19 लाख 49 हजार 553
पुंडरक 14 लाख 76 हजार 502
कलरी 25 लाख 11 हजार 839
घोघड़ीपुर 12 लाख 94 हजार 792
निगदू 20 लाख 83 हजार 863
कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से बनाने की मांग
कर्ण स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें रोजाना ट्रैफिक व भीड़भाड़ के क्षेत्र को पार करके यहां आना पड़ता है। खिलाड़ी रोहित, अरमान, आर्यन, कृष, अमित, सुनील, रामशरण, रवि, राजन, सचिन, अजय, साहिल, मनीष ने कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से होते हुए पंचायत भवन के अंदर से बनाने की मांग की है।
मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी खेल मैदानों का निरीक्षण कराया गया। जो भी खामियां मिलीं उनकी रिपोर्ट बुधवार को मुख्यालय भिजवा दी गई है। संबंधित कोच की ओर से शुरुआत में सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जयसिंहपुरा, घोघड़ीपुर व कलरी के खेल मैदानों में बाॅस्केटबाॅल पोल जर्जर मिले। इन्हें हटवा दिया गया है। इन खेल परिसरों के कायाकल्प के लिए मुख्यालय से बजट भी मिल चुका है। - राजबीर रंगा, जिला खेल अधिकारी