सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Budget sought for rejuvenation of 36 sports grounds and campus in the district

Karnal News: जिले के 36 खेल मैदानों और परिसर के कायाकल्प के लिए मांगा बजट

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
Budget sought for rejuvenation of 36 sports grounds and campus in the district
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

करनाल। जिला खेल अधिकारी ने जिले के 29 खेल मैदानों और सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यालय को भेज दी। सुधार के लिए बजट की मांग की गई है। हालांकि सात राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। जांच उपरांत खेल अधिकारी ने इन परिसरों से जर्जर पोल व खराब उपकरण हटवाने के आदेश जारी कर दिए है।
जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि करनाल खंड के घोघड़ीपुर, इंद्री के कलरी व असंध के जयसिंहपुरा गांव के जर्जर बॉस्केटबॉल पोल हटा दिए गए हैं। ये पोल करीब 15 साल पहले लगाए गए थे। लोक निर्माण विभाग की ओर से जयसिंहपुरा में राजीव गांधी खेल परिसर में सुधार का काम शुरू करवा दिया गया है। गौरतलब है कि अमर उजाला ने खेल मैदानों और परिसरों के खस्ता हाल पर शृंखला प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान खींचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन



राजीव गांधी खेल परिसरों के लिए बजट
जयसिंहपुरा स्वीकृत बजट (रुपये में)
बसताड़ा 27 लाख 61 हजार 493
गगसीना 19 लाख 49 हजार 553
पुंडरक 14 लाख 76 हजार 502
कलरी 25 लाख 11 हजार 839
घोघड़ीपुर 12 लाख 94 हजार 792
निगदू 20 लाख 83 हजार 863
-------------------------------------

कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से बनाने की मांग
कर्ण स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें रोजाना ट्रैफिक व भीड़भाड़ के क्षेत्र को पार करके यहां आना पड़ता है। खिलाड़ी रोहित, अरमान, आर्यन, कृष, अमित, सुनील, रामशरण, रवि, राजन, सचिन, अजय, साहिल, मनीष ने कर्ण स्टेडियम का मुख्यद्वार अग्रसेन चौक से होते हुए पंचायत भवन के अंदर से बनाने की मांग की है।
-------------
मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी खेल मैदानों का निरीक्षण कराया गया। जो भी खामियां मिलीं उनकी रिपोर्ट बुधवार को मुख्यालय भिजवा दी गई है। संबंधित कोच की ओर से शुरुआत में सात राजीव गांधी खेल परिसरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जयसिंहपुरा, घोघड़ीपुर व कलरी के खेल मैदानों में बाॅस्केटबाॅल पोल जर्जर मिले। इन्हें हटवा दिया गया है। इन खेल परिसरों के कायाकल्प के लिए मुख्यालय से बजट भी मिल चुका है। - राजबीर रंगा, जिला खेल अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed