{"_id":"693889bb10f44e3c1806b8fb","slug":"miral-kamboj-welcomed-for-winning-a-medal-in-weightlifting-karnal-news-c-18-knl1018-797900-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: भारोत्तोलन में पदक जीतने पर मिरल कांबोज का स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: भारोत्तोलन में पदक जीतने पर मिरल कांबोज का स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री। खिलाड़ी मिरल कांबोज के राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर ज्ञान भारती स्कूल, मटक माजरी में स्वागत किया गया। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रतियोगिता हुई थी। इसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था।
मिरल ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों, कोच और स्कूल के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि वह खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए पदक हासिल करना है। वर्तमान में वह सोनीपत में प्रशिक्षण ले रही हैं।
स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने कहा कि मिरल ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे हल्के का नाम रोशन किया है। चेयरपर्सन डॉ. सुमन कांबोज ने मिरल को बधाई दी। प्रधानाचार्य रीतू अरोड़ा ने बताया कि मिरल कक्षा बारहवीं की छात्रा हैं और शुरू से ही भारोत्तोलन के प्रति उनकी लगन रही है।
मिरल के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने सपने को पूरा किया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल नर्सरी स्थापित करने की मांग की।
Trending Videos
इंद्री। खिलाड़ी मिरल कांबोज के राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर ज्ञान भारती स्कूल, मटक माजरी में स्वागत किया गया। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रतियोगिता हुई थी। इसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था।
मिरल ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों, कोच और स्कूल के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि वह खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए पदक हासिल करना है। वर्तमान में वह सोनीपत में प्रशिक्षण ले रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने कहा कि मिरल ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे हल्के का नाम रोशन किया है। चेयरपर्सन डॉ. सुमन कांबोज ने मिरल को बधाई दी। प्रधानाचार्य रीतू अरोड़ा ने बताया कि मिरल कक्षा बारहवीं की छात्रा हैं और शुरू से ही भारोत्तोलन के प्रति उनकी लगन रही है।
मिरल के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने सपने को पूरा किया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल नर्सरी स्थापित करने की मांग की।