{"_id":"697a73e5cb55204bf406353f","slug":"fog-eases-trains-continue-to-arrive-late-karnal-news-c-18-knl1018-833615-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कोहरा कम हुआ, ट्रेनों का देरी से आना जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कोहरा कम हुआ, ट्रेनों का देरी से आना जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। समय पर गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद लेकर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को 11077 झेलम एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। 20433 जम्मू मेल, 12311 नेताजी एक्सप्रेस और 18309 जम्मू तवी एक्सप्रेस लगभग 30-30 मिनट लेट रहीं।
11058 अमृतसर–मुंबई एक्सप्रेस 50 मिनट और 12715 सचखंड एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। 12716 सचखंड एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही। 64454 कुरुक्षेत्र–दिल्ली मेमू भी डेढ़ घंटे देरी से चली। इससे दफ्तर और कामकाज पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। 11841 कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस एक घंटे और 12497 शान ए पंजाब एक्सप्रेस 30 मिनट लेट रही।
सबसे ज्यादा देरी 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दर्ज की गई, जो करीब 4 घंटे देरी से पहुंची। 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस भी 3 घंटे लेट रही। ब्यूरो
Trending Videos
11058 अमृतसर–मुंबई एक्सप्रेस 50 मिनट और 12715 सचखंड एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। 12716 सचखंड एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही। 64454 कुरुक्षेत्र–दिल्ली मेमू भी डेढ़ घंटे देरी से चली। इससे दफ्तर और कामकाज पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। 11841 कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस एक घंटे और 12497 शान ए पंजाब एक्सप्रेस 30 मिनट लेट रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा देरी 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दर्ज की गई, जो करीब 4 घंटे देरी से पहुंची। 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस भी 3 घंटे लेट रही। ब्यूरो