{"_id":"697bb69965766391970d216b","slug":"in-the-era-of-expensive-gold-9-carat-has-become-the-first-choice-of-customers-karnal-news-c-18-knl1018-834560-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: महंगे सोने के दौर में 9 कैरेट बना ग्राहकों की पहली पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: महंगे सोने के दौर में 9 कैरेट बना ग्राहकों की पहली पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
सराफा बाजार में सोने के आभूषण खरीदते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
करनाल। सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसके बावजूद सराफा बाजार की रौनक कम नहीं हुई है। अब ग्राहक 24 और 22 कैरेट के महंगे सोने की बजाय 9 कैरेट वाले सोने के आभूषण खरीद रहा है। शहर के सराफा बाजार में अब 24, 22, 20 और 18 कैरेट के बाद 9 कैरेट सोना भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। जेएस ज्वैलर्स के संचालक पंकज का कहना है कि सोने के दाम भले ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हों, लेकिन ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं आई है। रोजाना पहले की तरह लोग आभूषण खरीदने पहुंच रहे हैं, बस अब सोच बदल गई है। कई ग्राहक भारी कीमत चुकाने की बजाय 9 कैरेट सोने को ज्यादा व्यावहारिक विकल्प मान रहे हैं।
पंकज बताते हैं कि 9 कैरेट सोना अब केवल फैशन ट्रेंड नहीं रह गया है, बल्कि यह लोगों की बदलती सोच का प्रतीक बन चुका है। कम बजट में स्टाइलिश और टिकाऊ आभूषण पाने की चाहत ने इसे खास बना दिया है। सर्राफ दीपक कपूर के अनुसार, 9 कैरेट सोने में 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है, जबकि शेष हिस्से में तांबा, चांदी और जस्ता जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं। इस मिश्रण से आभूषण देखने में शुद्ध सोने जैसे लगते हैं और मजबूती भी ज्यादा होती है। शुद्ध सोना जहां नरम होने के कारण जल्दी खरोंच खा सकता है, वहीं 9 कैरेट सोना अधिक टिकाऊ होता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर माना जा रहा है।
वीरवार का सोने का भाव
9 कैरेट : 70,500 रुपये
18 कैरेट : 1,41,000 रुपये
20 कैरेट : 1,56,600 रुपये
22 कैरेट : 1,73,500 रुपये
24 कैरेट : 1,75,500 रुपये
Trending Videos
पंकज बताते हैं कि 9 कैरेट सोना अब केवल फैशन ट्रेंड नहीं रह गया है, बल्कि यह लोगों की बदलती सोच का प्रतीक बन चुका है। कम बजट में स्टाइलिश और टिकाऊ आभूषण पाने की चाहत ने इसे खास बना दिया है। सर्राफ दीपक कपूर के अनुसार, 9 कैरेट सोने में 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है, जबकि शेष हिस्से में तांबा, चांदी और जस्ता जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं। इस मिश्रण से आभूषण देखने में शुद्ध सोने जैसे लगते हैं और मजबूती भी ज्यादा होती है। शुद्ध सोना जहां नरम होने के कारण जल्दी खरोंच खा सकता है, वहीं 9 कैरेट सोना अधिक टिकाऊ होता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार का सोने का भाव
9 कैरेट : 70,500 रुपये
18 कैरेट : 1,41,000 रुपये
20 कैरेट : 1,56,600 रुपये
22 कैरेट : 1,73,500 रुपये
24 कैरेट : 1,75,500 रुपये