{"_id":"6975390b51a582a576011e05","slug":"made-aware-of-the-importance-of-voting-karnal-news-c-18-knl1018-831216-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मतदान के महत्व के प्रति किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मतदान के महत्व के प्रति किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदान के महत्व के प्रति किया जागरूक
करनाल। पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें युवाओं को मतदान के महत्व और वोट की शक्ति के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्या डॉ. रेखा त्यागी ने मतदान के लोकतांत्रिक महत्व, नागरिक कर्तव्य और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें युवाओं ने मतदान की थीम पर रचनात्मक अभिव्यक्ति और जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकालते हुए मजबूत लोकतंत्र की पहचान-वोट करें सब नागरिक महान, आपका वोट-आपका अधिकार जैसे प्रेरक नारे लगाए। संवाद
विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत की दी प्रस्तुति
इंद्री। कलसौरा स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार कश्यप ने नई शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा व स्मार्ट क्लासरूम, छात्रवृत्ति योजनाओं और विद्यालयों के आधुनिकीकरण से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक परिवर्तनों का विद्यार्थियों के भविष्य में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने की बात कही।कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन इंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, रविंद्र शर्मा व सीएम विंडो सदस्य राजिंद्र मिढ़ा आदि मौजूद रहे। संवाद
नैतिक मूल्यों के विकास के प्रति किया जागरूक
करनाल। दादूपुर रोड़ान स्थित महर्षि दयानंद राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं में समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों के विकास के प्रति जागरूक किया गया। पाढ़ा के राजकीय कन्या महाविद्यालय से प्राचार्या डॉ. विपिन कुमारी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के उद्देश्य, महत्व और समाज में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व प्राचार्या मेजर प्रोफेसर डॉ. अनीता जून ने छात्राओं को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और एनएसएस को जीवन निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। संवाद
रैली से बालिका शिक्षा व जल संरक्षण का दिया संदेश
करनाल। गांव डाबरी स्थित दयाल सिंह महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के तीसरे दिन व्याख्यानों और सार्थक सामाजिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित हुई। इसमें स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर बालिका शिक्षा और जल संरक्षण के प्रति संदेश दिया। स्वयंसेवकों को स्वदेशी, आत्मनिर्भरता, डिजिटल साक्षरता, जल संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गांव के प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के महत्त्व, समान अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति संवेदनशील किया। अंतिम सत्र में डॉ. श्वेता यादव स्वयंसेवकों को गांव के तालाब पर लेकर गईं, जहां जल संरक्षण पर चर्चा की और ग्रामीण जल स्रोतों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। संवाद
पोस्टर मेकिंग में छात्रा पूजा रही प्रथम
करनाल। मंगलपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अविष्कार सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें छात्रा पूजा ने प्रथम स्थान, छात्र रोहित ने दूसरा और छात्रा कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता नौवीं कक्षा के छात्र हैं। प्रतियोगिता में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने बच्चों को जल के महत्व के बारे बताया और जल संरक्षण के लिए बच्चों को प्रेरित किया। संवाद
Trending Videos
करनाल। पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें युवाओं को मतदान के महत्व और वोट की शक्ति के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्या डॉ. रेखा त्यागी ने मतदान के लोकतांत्रिक महत्व, नागरिक कर्तव्य और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें युवाओं ने मतदान की थीम पर रचनात्मक अभिव्यक्ति और जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकालते हुए मजबूत लोकतंत्र की पहचान-वोट करें सब नागरिक महान, आपका वोट-आपका अधिकार जैसे प्रेरक नारे लगाए। संवाद
विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत की दी प्रस्तुति
इंद्री। कलसौरा स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार कश्यप ने नई शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा व स्मार्ट क्लासरूम, छात्रवृत्ति योजनाओं और विद्यालयों के आधुनिकीकरण से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक परिवर्तनों का विद्यार्थियों के भविष्य में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने की बात कही।कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन इंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, रविंद्र शर्मा व सीएम विंडो सदस्य राजिंद्र मिढ़ा आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
नैतिक मूल्यों के विकास के प्रति किया जागरूक
करनाल। दादूपुर रोड़ान स्थित महर्षि दयानंद राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं में समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों के विकास के प्रति जागरूक किया गया। पाढ़ा के राजकीय कन्या महाविद्यालय से प्राचार्या डॉ. विपिन कुमारी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के उद्देश्य, महत्व और समाज में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व प्राचार्या मेजर प्रोफेसर डॉ. अनीता जून ने छात्राओं को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और एनएसएस को जीवन निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। संवाद
रैली से बालिका शिक्षा व जल संरक्षण का दिया संदेश
करनाल। गांव डाबरी स्थित दयाल सिंह महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के तीसरे दिन व्याख्यानों और सार्थक सामाजिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित हुई। इसमें स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर बालिका शिक्षा और जल संरक्षण के प्रति संदेश दिया। स्वयंसेवकों को स्वदेशी, आत्मनिर्भरता, डिजिटल साक्षरता, जल संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गांव के प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के महत्त्व, समान अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति संवेदनशील किया। अंतिम सत्र में डॉ. श्वेता यादव स्वयंसेवकों को गांव के तालाब पर लेकर गईं, जहां जल संरक्षण पर चर्चा की और ग्रामीण जल स्रोतों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। संवाद
पोस्टर मेकिंग में छात्रा पूजा रही प्रथम
करनाल। मंगलपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अविष्कार सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें छात्रा पूजा ने प्रथम स्थान, छात्र रोहित ने दूसरा और छात्रा कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता नौवीं कक्षा के छात्र हैं। प्रतियोगिता में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने बच्चों को जल के महत्व के बारे बताया और जल संरक्षण के लिए बच्चों को प्रेरित किया। संवाद