{"_id":"697539334cffd4e9770915f8","slug":"raising-voice-for-injured-trees-2800-trees-were-freed-from-tree-guards-karnal-news-c-18-knl1018-831242-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: घायल पेड़ों की उठाई आवाज, 2800 पेड़ों को ट्री गार्ड से दिलाई आजादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: घायल पेड़ों की उठाई आवाज, 2800 पेड़ों को ट्री गार्ड से दिलाई आजादी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान दासकरनाल।
लक्ष्य जनहित सोसायटी के कामों का प्रभाव व्यापक है। लोहे के ट्री गार्ड की ओर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं। सोसायटी ने इन गार्ड से पेड़ों को नुकसान पर ध्यान दिया और इसे मुद्दा बनाया। करीब पांच साल में 2800 से अधिक पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त कराया जा चुका है।
सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बख्शी ने बताया कि कई स्थानों पर ट्री गार्ड से छलनी पेड़ों को देखा तो पीड़ा हुई। लोगों के लगाए गए कील और तार भी पेड़ों को छलनी कर रहे हैं। एक जुलाई, 2021 से ट्री गार्ड फ्री ट्री मुहिम की शुरुआत की। करनाल, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, कुरुक्षेत्र और भिवानी में मुहिम के अच्छे परिणाम आए। सोसायटी समाजसेवा के साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रही है। समाजसेवा के क्षेत्र में काम के लिए संस्था को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। दिनेश बख्शी भी 137 बार रक्तदान और 103 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। संवाद
संस्था के कार्य
-अब तक 18 जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कराया।
- 15 दिव्यांगजनों को हाथ रिक्शा उपलब्ध कराए गए।
- कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन, दवा पहुंचाईं।
Trending Videos
लक्ष्य जनहित सोसायटी के कामों का प्रभाव व्यापक है। लोहे के ट्री गार्ड की ओर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं। सोसायटी ने इन गार्ड से पेड़ों को नुकसान पर ध्यान दिया और इसे मुद्दा बनाया। करीब पांच साल में 2800 से अधिक पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त कराया जा चुका है।
सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बख्शी ने बताया कि कई स्थानों पर ट्री गार्ड से छलनी पेड़ों को देखा तो पीड़ा हुई। लोगों के लगाए गए कील और तार भी पेड़ों को छलनी कर रहे हैं। एक जुलाई, 2021 से ट्री गार्ड फ्री ट्री मुहिम की शुरुआत की। करनाल, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, कुरुक्षेत्र और भिवानी में मुहिम के अच्छे परिणाम आए। सोसायटी समाजसेवा के साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रही है। समाजसेवा के क्षेत्र में काम के लिए संस्था को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। दिनेश बख्शी भी 137 बार रक्तदान और 103 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्था के कार्य
-अब तक 18 जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कराया।
- 15 दिव्यांगजनों को हाथ रिक्शा उपलब्ध कराए गए।
- कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन, दवा पहुंचाईं।