{"_id":"6902791e38c11ac56305d4bf","slug":"marathon-route-finalised-50000-people-can-participate-karnal-news-c-18-knl1008-769390-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मैराथन का रूट तय, 50 हजार लोग ले सकते हैं भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मैराथन का रूट तय, 50 हजार लोग ले सकते हैं भाग
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवंबर को एनडीआरआई चौक पर हिंद दी चादर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। 5, 10 और 21 किलोमीटर की मैराथन होंगी। रूट तय कर लिया गया है। करीब 50 हजार लोगों के मैराथन में भाग लेने का दावा किया जा रहा है।
मैराथन एनडीआरआई चौक से शुरू होकर आईटीआई चौक से होती हुई टीकरी कलाश हॉकी स्टेडियम के मार्ग से गुजरती हुई इंद्री रोड पर निकलेगी। इसके बाद कर्ण लेक पहुंचेगी और वहां से वापस होते हुए एनडीआरआई चौंक पर समापन होगा। एसडीएम अनुभव मेहता ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिले की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मैराथन को यादगार और भव्य बनाने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने बताया कि मैराथन के रूट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि मैराथन में करीब 50 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। संस्थाएं मैराथन के रूट पर गतका, रिफ्रेशमेंट के तौर पर पीने के पानी व पेय पदार्थों की व्यवस्था कर सकती हैं। समापन पॉइंट पर भंडारे का भी आयोजन करवाया जा सकता है। संस्थाएं स्वागत गेट भी बनवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक से संपर्क किया जा सकता है।
करनाल। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवंबर को एनडीआरआई चौक पर हिंद दी चादर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। 5, 10 और 21 किलोमीटर की मैराथन होंगी। रूट तय कर लिया गया है। करीब 50 हजार लोगों के मैराथन में भाग लेने का दावा किया जा रहा है।
मैराथन एनडीआरआई चौक से शुरू होकर आईटीआई चौक से होती हुई टीकरी कलाश हॉकी स्टेडियम के मार्ग से गुजरती हुई इंद्री रोड पर निकलेगी। इसके बाद कर्ण लेक पहुंचेगी और वहां से वापस होते हुए एनडीआरआई चौंक पर समापन होगा। एसडीएम अनुभव मेहता ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिले की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मैराथन को यादगार और भव्य बनाने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने बताया कि मैराथन के रूट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था भी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मैराथन में करीब 50 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। संस्थाएं मैराथन के रूट पर गतका, रिफ्रेशमेंट के तौर पर पीने के पानी व पेय पदार्थों की व्यवस्था कर सकती हैं। समापन पॉइंट पर भंडारे का भी आयोजन करवाया जा सकता है। संस्थाएं स्वागत गेट भी बनवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक से संपर्क किया जा सकता है।