{"_id":"696805ffc82c030493092fc2","slug":"savita-salwan-in-400m-race-and-laxmi-mormajra-in-discus-throw-were-first-karnal-news-c-18-knl1018-823706-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: 400 मीटर दौड़ में सविता सालवन और डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी मोरमाजरा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: 400 मीटर दौड़ में सविता सालवन और डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी मोरमाजरा प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। महिला एवं बाल विकास विभाग असंध ने बुधवार को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। 400 मीटर दौड़ में सविता सालवन प्रथम रहीं। डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी मोरमाजरा ने बाजी मारी।
डिस्कस थ्रो में असंध की अनीता द्वितीय व जलमाना की नीलम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में राहडा की सोनिया द्वितीय व ठरी की मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, साइकिल रेस व म्यूजिकल चेयर स्पर्धा भी हुईं। मुख्य अतिथि डब्ल्यूसीडीपीओ रजनी राणा व स्वास्थ्य विभाग से डॉ. संतोष रहे।
जनी राणा ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक विकास और सामाजिक सहभागिता को भी मजबूत करता है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग ले। सुपरवाइजर सुनीता, सुमन, शीला, पीटीआई ममता बिसला , फार्मासिस्ट वंशिका, सुपरवाइजर सुमन मलिक आदि का योगदान रहा।
Trending Videos
असंध। महिला एवं बाल विकास विभाग असंध ने बुधवार को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। 400 मीटर दौड़ में सविता सालवन प्रथम रहीं। डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी मोरमाजरा ने बाजी मारी।
डिस्कस थ्रो में असंध की अनीता द्वितीय व जलमाना की नीलम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में राहडा की सोनिया द्वितीय व ठरी की मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, साइकिल रेस व म्यूजिकल चेयर स्पर्धा भी हुईं। मुख्य अतिथि डब्ल्यूसीडीपीओ रजनी राणा व स्वास्थ्य विभाग से डॉ. संतोष रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनी राणा ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक विकास और सामाजिक सहभागिता को भी मजबूत करता है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग ले। सुपरवाइजर सुनीता, सुमन, शीला, पीटीआई ममता बिसला , फार्मासिस्ट वंशिका, सुपरवाइजर सुमन मलिक आदि का योगदान रहा।