{"_id":"690276e8fc8554958a04bd8d","slug":"soldiers-sons-body-found-in-suspicious-circumstances-at-railway-station-karnal-news-c-18-knl1008-769613-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मिला सैनिक के बेटे का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मिला सैनिक के बेटे का शव
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध हालत में अंबाला निवासी दिव्यांशु (22) का शव मिला। दिव्यांशु विदेश जाना चाहते थे। इसी सिलसिले में वह मंगलवार को अंबाला से करनाल में किसी एजेंट से मिलने के लिए आए थे। परिवार ने बेटे के साथ लूट करके हत्या की आशंका जताई है। दिव्यांशु के पिता सेना में हैं।
युवक के चचेरे भाई रमाकांत ने बताया कि दिव्यांशु मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अंबाला से करनाल के लिए निकले थे। दिव्यांशु ने घर से चलते समय कहा था कि वह किसी इमीग्रेशन एजेंट से मिलने जा रहा है। देर शाम तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार ने उन्हें कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। शाम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। परिजन ने मौके पर पहुंचकर पहचान की।
भाई कमल का कहना है कि दिव्यांशु के साथ लूटपाट की गई है। उसकी घड़ी, चांदी की चैन, बैग, डॉक्यूमेंट, पर्स और नकदी गायब हैं। शव की हालत देखकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ किसी तरह की झड़प या जहरीला पदार्थ का इस्तेमाल हुआ हो सकता है, क्योंकि उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। दिव्यांशु के पिता सेना में हैं और फिलहाल चंडीगढ़ में पोस्टेड हैं, जबकि उसके दादा पुलिस से रिटायर्ड हैं। रामनगर थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। ब्यूरो
-- --
करनाल। रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध हालत में अंबाला निवासी दिव्यांशु (22) का शव मिला। दिव्यांशु विदेश जाना चाहते थे। इसी सिलसिले में वह मंगलवार को अंबाला से करनाल में किसी एजेंट से मिलने के लिए आए थे। परिवार ने बेटे के साथ लूट करके हत्या की आशंका जताई है। दिव्यांशु के पिता सेना में हैं।
युवक के चचेरे भाई रमाकांत ने बताया कि दिव्यांशु मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अंबाला से करनाल के लिए निकले थे। दिव्यांशु ने घर से चलते समय कहा था कि वह किसी इमीग्रेशन एजेंट से मिलने जा रहा है। देर शाम तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार ने उन्हें कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। शाम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। परिजन ने मौके पर पहुंचकर पहचान की।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई कमल का कहना है कि दिव्यांशु के साथ लूटपाट की गई है। उसकी घड़ी, चांदी की चैन, बैग, डॉक्यूमेंट, पर्स और नकदी गायब हैं। शव की हालत देखकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ किसी तरह की झड़प या जहरीला पदार्थ का इस्तेमाल हुआ हो सकता है, क्योंकि उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। दिव्यांशु के पिता सेना में हैं और फिलहाल चंडीगढ़ में पोस्टेड हैं, जबकि उसके दादा पुलिस से रिटायर्ड हैं। रामनगर थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। ब्यूरो