{"_id":"68cc6df9e2df4929ce06dd25","slug":"state-government-committed-to-opening-e-library-in-every-village-dr-chauhan-karnal-news-c-18-knl1008-741331-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज्य सरकार हर गांव में ई-पुस्तकालय खोलने के लिए प्रतिबद्ध : डॉ. चौहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्य सरकार हर गांव में ई-पुस्तकालय खोलने के लिए प्रतिबद्ध : डॉ. चौहान
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मूनक/बल्ला/करनाल। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार हर गांव में ई-पुस्तकालय खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। वे आज विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मूनक के आरजेएम पुस्तकालय में विद्यार्थियों और अन्य ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल 950 पुस्तकालय पंचायती राज मंत्रालय स्थापित कर रही है। दर्जनों पुस्तकालय बिजली कंपनियों के सहयोग से खोले जा चुके हैं और शिक्षा विभाग ने 600 से अधिक विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोलने का प्रस्ताव तय किया है। इस अवसर पर आरजेएम एप के उद्घाटन से पूर्व यज्ञ किया गया। कार्यक्रम लाइब्रेरी के संस्थापक राहुल जांगड़ा के संयोजन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुरेश जांगड़ा, कुलदीप राणा, पटवारी अश्वनी कुमार, प्रदीप शर्मा, सलामुद्दीन, कृष्ण राणा तथा बड़ी संख्या में युवक व युवतियां उपस्थित रहे। संवाद
