{"_id":"68cc6dcbe8343d0d3c0792c3","slug":"14-challans-2050-thousand-fine-for-banned-plastic-karnal-news-c-18-knl1008-741551-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर 14 के चालान, 20.50 हजार जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर 14 के चालान, 20.50 हजार जुर्माना
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। नगर निगम की टीम ने वीरवार को कर्ण कैनाल रोड और मेरठ रोड क्षेत्र में मौजूद दुकानों, ढाबों, शराब ठेकों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 लोगों के चालान कर 20 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। कर्ण कैनाल रोड पर मद्रासी मसाला डोसा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम को करीब दो किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक मिला, जिसके चलते उसका 10 हजार रुपये का चालान किया गया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम की ओर से सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां लंबे समय से चलाई जा रही हैं। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों तथा पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता रहा है। फिर भी कुछ लोग कम मुनाफे के लालच में सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि शहर में थोक विक्रेताओं, दुकानदारों, ढाबों, होटल, रेस्टॉरेंट व रेहड़ी-फड़ी वाले, किसी को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है।
जैन पब्लिक स्कूल जीरो वेस्ट विद्यालय घोषित
निगमायुक्त ने बताया कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत फूसगढ़ रोड स्थित वीएमएमयू जैन पब्लिक स्कूल प्रबंधक ने विद्यालय को जीरो वेस्ट घोषित किया है। वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम व सिटी टीम लीडर ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर पांच प्रकार के डस्टबिन, कचरा पृथक्करण व कम्पोस्ट पिट जांचीं। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है या नहीं, को भी देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक वीणा गुप्ता, प्रबंधक शीतल, प्रधानाचार्या तनुजा सचदेवा, उप प्रधानाचार्य सागर, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह, सीटीएल अजय कुमार व अंकित मौजूद रहे।
शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान
निगमायुक्त ने बताया कि वीरवार को वार्ड नंबर 18 की मान कॉलोनी, एकता कॉलोनी व शांति नगर गली नंबर एक में मौजूद शिव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद हरजीत सिंह (लाडी संधू) ने भी श्रमदान कर अभियान में अपनी भागीदारी दी। इसके अतिरिक्त न्यायपुरी क्षेत्र में मौजूद बाल भवन परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यालय स्टाफ व पुस्तकालय में मौजूद विद्यार्थियों ने सेनिटेशन टीम के साथ साफ-सफाई की।

करनाल। नगर निगम की टीम ने वीरवार को कर्ण कैनाल रोड और मेरठ रोड क्षेत्र में मौजूद दुकानों, ढाबों, शराब ठेकों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 लोगों के चालान कर 20 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। कर्ण कैनाल रोड पर मद्रासी मसाला डोसा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम को करीब दो किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक मिला, जिसके चलते उसका 10 हजार रुपये का चालान किया गया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम की ओर से सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां लंबे समय से चलाई जा रही हैं। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों तथा पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता रहा है। फिर भी कुछ लोग कम मुनाफे के लालच में सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि शहर में थोक विक्रेताओं, दुकानदारों, ढाबों, होटल, रेस्टॉरेंट व रेहड़ी-फड़ी वाले, किसी को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैन पब्लिक स्कूल जीरो वेस्ट विद्यालय घोषित
निगमायुक्त ने बताया कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत फूसगढ़ रोड स्थित वीएमएमयू जैन पब्लिक स्कूल प्रबंधक ने विद्यालय को जीरो वेस्ट घोषित किया है। वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम व सिटी टीम लीडर ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर पांच प्रकार के डस्टबिन, कचरा पृथक्करण व कम्पोस्ट पिट जांचीं। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है या नहीं, को भी देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक वीणा गुप्ता, प्रबंधक शीतल, प्रधानाचार्या तनुजा सचदेवा, उप प्रधानाचार्य सागर, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह, सीटीएल अजय कुमार व अंकित मौजूद रहे।
शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान
निगमायुक्त ने बताया कि वीरवार को वार्ड नंबर 18 की मान कॉलोनी, एकता कॉलोनी व शांति नगर गली नंबर एक में मौजूद शिव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद हरजीत सिंह (लाडी संधू) ने भी श्रमदान कर अभियान में अपनी भागीदारी दी। इसके अतिरिक्त न्यायपुरी क्षेत्र में मौजूद बाल भवन परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यालय स्टाफ व पुस्तकालय में मौजूद विद्यार्थियों ने सेनिटेशन टीम के साथ साफ-सफाई की।