{"_id":"6945b0fe98e230b5c50b629a","slug":"the-government-will-develop-jarasandha-mound-in-assandh-as-a-special-tourist-destination-karnal-news-c-18-knl1018-804826-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: असंध के जरासंध टीले को विशेष पर्यटन स्थल रूप में विकसित करेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: असंध के जरासंध टीले को विशेष पर्यटन स्थल रूप में विकसित करेगी सरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी बात रखते विधायक योगेंद्र राणा। प्रवक्ता पार्टी
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। जरासंध टीले को विशेष पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने इस बारे में आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि टीले से मिली वस्तुओं का संरक्षण किया जाएगा। सुंदरीकरण का काम जल्द शुरू होगा।
दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को विधायक योगेंद्र राणा ने असंध में राजा जरासंध के टीले का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने टीले के महत्व का उल्लेख करते हुए इसके संरक्षण और विकास की मांग की। विधायक ने पुरातत्व विभाग के माध्यम से इस स्थल के सुंदरीकरण, पार्क निर्माण और इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसे राष्ट्रीय महत्व की साइट माना है। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि सरकार इस ऐतिहासिक स्थल पर मिले कुषाण कालीन स्तूपों, प्राचीन बर्तनों और सिक्कों के संरक्षण के साथ-साथ इस क्षेत्र के बेहतरीन विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस स्थान को क्षेत्र के विशेष पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल इस टीले के चारों ओर घर बन चुके हैं। सरकार ने इसके चारों ओर रेलिंग लगा दी है। फिलहाल ये जमीन खाली पड़ी है।
वंदे मातरम् पर भी रखे विचार
असंध विधायक योगेंद्र राणा ने वंदे मातरम् विषय पर विचार रखे। उन्होंने इसे क्रांतिकारियों के संकल्प की आहुति और भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक बताया। कहा कि जब निहत्थे भारतीय अंग्रेजों की बंदूकों के सामने खड़े होते थे तब उनके पास ढाल नहीं बल्कि वंदे मातरम् का मंत्र होता था।
Trending Videos
असंध। जरासंध टीले को विशेष पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने इस बारे में आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि टीले से मिली वस्तुओं का संरक्षण किया जाएगा। सुंदरीकरण का काम जल्द शुरू होगा।
दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को विधायक योगेंद्र राणा ने असंध में राजा जरासंध के टीले का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने टीले के महत्व का उल्लेख करते हुए इसके संरक्षण और विकास की मांग की। विधायक ने पुरातत्व विभाग के माध्यम से इस स्थल के सुंदरीकरण, पार्क निर्माण और इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसे राष्ट्रीय महत्व की साइट माना है। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि सरकार इस ऐतिहासिक स्थल पर मिले कुषाण कालीन स्तूपों, प्राचीन बर्तनों और सिक्कों के संरक्षण के साथ-साथ इस क्षेत्र के बेहतरीन विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस स्थान को क्षेत्र के विशेष पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल इस टीले के चारों ओर घर बन चुके हैं। सरकार ने इसके चारों ओर रेलिंग लगा दी है। फिलहाल ये जमीन खाली पड़ी है।
वंदे मातरम् पर भी रखे विचार
असंध विधायक योगेंद्र राणा ने वंदे मातरम् विषय पर विचार रखे। उन्होंने इसे क्रांतिकारियों के संकल्प की आहुति और भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक बताया। कहा कि जब निहत्थे भारतीय अंग्रेजों की बंदूकों के सामने खड़े होते थे तब उनके पास ढाल नहीं बल्कि वंदे मातरम् का मंत्र होता था।