{"_id":"6962b54be3fb2db8bc0fe053","slug":"bhiwanis-khushi-jhoti-who-entered-the-ring-for-the-first-time-won-a-bullet-bike-by-donating-15750-kg-of-milk-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-148407-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पहली बार रिंग में उतरी भिवानी की खुशी झोटी ने 15.750 किलो दूध देकर जीती बुलेट बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पहली बार रिंग में उतरी भिवानी की खुशी झोटी ने 15.750 किलो दूध देकर जीती बुलेट बाइक
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मेला नाम करने के बाद पशुपालक खुशी जाहिर करते हुए। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मेला ग्राउंड में डीएएफए की ओर से आयोजित वार्षिक पशु मेले के दूसरे दिन मेले में पहली बार प्रतियोगिता में उतरी खुशी झोटी (भैंस) ने 15.750 किलो दूध देकर दो दांत दूध उत्पादन प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए बुलेट अपने नाम की। इस जीत के बाद खुशी के मालिक थापी मारते हुए जोश से उछल पड़े और रिंग में खुशी की परेड करवाई।
भिवानी जिले के तालू गांव के रहने वाले खुशी झोटी के मालिक सोमवीर ने बताया कि खुशी धनो भैंस की पोती और प्रसिद्ध कोहिनूर झोटे की बेटी है। इसकी दादी और बाप दोनों के नाम राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड नाम है। सोमवीर ने बताया कि इसकी दादी धनो ने 2021 में 27.250 किलो दूध देकर रिकॉर्ड बनाया था। वह कोहिनूर ने कई मेले अपने नाम किए हुए हैं। मेले के आयोजक कमेटी सदस्य प्रदीप सिंह ने बताया कि इस खुशी झोटी से अन्य पशुपालकों में अपनी भैंसों को बेहतर नस्ल सुधारने की प्रेरणा मिली।
मेले के दूसरे दिन पंजाब से कांग्रेस नेता रणजीत राणा विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पशु नस्ल सुधार अब असली खेती है। जमीन घटती जा रही है लेकिन अच्छी नस्ल के पशु दूध उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी कर सकते हैं। ऐसे मेले नस्ल संवर्धन और बाजार उपलब्ध कराने में सहायक हैं। साथ ही उन्होंने आयोजकों को दो लाख रुपये का सहयोग भी दिया।
आज ये प्रतियोगिता होंगी
देशी गाय की दूध प्रतियोगिता : 10 बजे रिंग एक में
मुर्राह झोटा चार दांत : 10:30 बजे रिंग दो में
मुर्राह भैंस पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 01:00 बजे पर रिंग एक में
मुर्राह झोटा वयस्क : 04:00 बजे रिंग दो में
साहीवाल पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 11:00 रिंग एक मेंनुकरा वयस्क घोड़ा : 10:30 घोड़ा रिंग में
नुकरा वयस्क घोड़ी : 12:00 बजे घोड़ा रिंग में
नीली रावी पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 12:00 बजे रिंग दो में
नीली रावी वयस्क झोटा : 02:00 बजे रिंग दो में
जर्सी गया : 1:30 बजे रिंग दो में
मारवाडी़ वयस्क घोड़ा : 01:30 बजे घोड़ा रिंग में
मारवाडी़ वयस्क घोड़ी : 03:00 बजे घोड़ा रिंग में
एचएफ दो से चार दांत : 02:00 बजे रिंग दो मेंएचएफ : 3:00 बजे रिंग दो में
Trending Videos
भिवानी जिले के तालू गांव के रहने वाले खुशी झोटी के मालिक सोमवीर ने बताया कि खुशी धनो भैंस की पोती और प्रसिद्ध कोहिनूर झोटे की बेटी है। इसकी दादी और बाप दोनों के नाम राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड नाम है। सोमवीर ने बताया कि इसकी दादी धनो ने 2021 में 27.250 किलो दूध देकर रिकॉर्ड बनाया था। वह कोहिनूर ने कई मेले अपने नाम किए हुए हैं। मेले के आयोजक कमेटी सदस्य प्रदीप सिंह ने बताया कि इस खुशी झोटी से अन्य पशुपालकों में अपनी भैंसों को बेहतर नस्ल सुधारने की प्रेरणा मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले के दूसरे दिन पंजाब से कांग्रेस नेता रणजीत राणा विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पशु नस्ल सुधार अब असली खेती है। जमीन घटती जा रही है लेकिन अच्छी नस्ल के पशु दूध उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी कर सकते हैं। ऐसे मेले नस्ल संवर्धन और बाजार उपलब्ध कराने में सहायक हैं। साथ ही उन्होंने आयोजकों को दो लाख रुपये का सहयोग भी दिया।
आज ये प्रतियोगिता होंगी
देशी गाय की दूध प्रतियोगिता : 10 बजे रिंग एक में
मुर्राह झोटा चार दांत : 10:30 बजे रिंग दो में
मुर्राह भैंस पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 01:00 बजे पर रिंग एक में
मुर्राह झोटा वयस्क : 04:00 बजे रिंग दो में
साहीवाल पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 11:00 रिंग एक मेंनुकरा वयस्क घोड़ा : 10:30 घोड़ा रिंग में
नुकरा वयस्क घोड़ी : 12:00 बजे घोड़ा रिंग में
नीली रावी पहला बयातं दूध प्रतियोगिता : 12:00 बजे रिंग दो में
नीली रावी वयस्क झोटा : 02:00 बजे रिंग दो में
जर्सी गया : 1:30 बजे रिंग दो में
मारवाडी़ वयस्क घोड़ा : 01:30 बजे घोड़ा रिंग में
मारवाडी़ वयस्क घोड़ी : 03:00 बजे घोड़ा रिंग में
एचएफ दो से चार दांत : 02:00 बजे रिंग दो मेंएचएफ : 3:00 बजे रिंग दो में