{"_id":"6962b50e5f937910cd03863e","slug":"haryana-team-trains-vigorously-in-preparation-for-national-bowman-blind-cricket-tournament-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-148398-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: नेशनल बोमन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में हरियाणा टीम का जोरदार अभ्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: नेशनल बोमन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में हरियाणा टीम का जोरदार अभ्यास
विज्ञापन
शाहाबाद। प्रशिक्षण लेने के दौरान कोच और खिलाड़ी। स्वयं
विज्ञापन
शाहाबाद। नेशनल बोमन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के उद्देश्य से हरियाणा ब्लाइंड क्रिकेट टीम इस समय शाहाबाद में विशेष प्रशिक्षण शिविर में जुटी हुई है। 17 से 22 जनवरी तक भुवनेश्वर में नेशनल बोमन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को देखते हुए खिलाड़ियों को हर स्तर पर तैयार किया जा रहा है, ताकि वे मैदान पर बेहतर खेल दिखा सकें।
टीम पिछले करीब 10 दिनों से शाहाबाद स्थित किसान रेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। वहीं प्रतिदिन आर्य कन्या कॉलेज के खेल मैदान में सुबह और शाम खिलाड़ियों को अभ्यास करवाया जा रहा है। शिविर में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मैच की स्थिति को समझने से जुड़े विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि खिलाड़ी टूर्नामेंट की हर चुनौती से निपटने में सक्षम बन सकें।
प्रशिक्षण की निगरानी ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड हरियाणा के महासचिव कृष्ण कुमार मलिक स्वयं कर रहे हैं। वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखते हुए उनकी कमियों को दूर करने और प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए भोजन और पानी की उचित व्यवस्था भी की गई है। टीम प्रबंधन का कहना है कि इस खास प्रशिक्षण शिविर ने खिलाड़ियों का मनोबल और आत्मविश्वास दोनों मजबूत किए हैं। हरियाणा टीम पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतरने को तैयार है और खिलाड़ियों को विश्वास है कि वे अपने शानदार खेल से राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
Trending Videos
टीम पिछले करीब 10 दिनों से शाहाबाद स्थित किसान रेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। वहीं प्रतिदिन आर्य कन्या कॉलेज के खेल मैदान में सुबह और शाम खिलाड़ियों को अभ्यास करवाया जा रहा है। शिविर में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मैच की स्थिति को समझने से जुड़े विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि खिलाड़ी टूर्नामेंट की हर चुनौती से निपटने में सक्षम बन सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण की निगरानी ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड हरियाणा के महासचिव कृष्ण कुमार मलिक स्वयं कर रहे हैं। वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखते हुए उनकी कमियों को दूर करने और प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए भोजन और पानी की उचित व्यवस्था भी की गई है। टीम प्रबंधन का कहना है कि इस खास प्रशिक्षण शिविर ने खिलाड़ियों का मनोबल और आत्मविश्वास दोनों मजबूत किए हैं। हरियाणा टीम पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतरने को तैयार है और खिलाड़ियों को विश्वास है कि वे अपने शानदार खेल से राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।