{"_id":"69389eb8838384add10c84b7","slug":"buses-will-not-park-at-pipli-chowk-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-146695-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसें नहीं होंगी खड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसें नहीं होंगी खड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। दो दिन पहले ही रात को ट्रक की टक्कर लगने पर सवारियों से भरी बस पलट जाने से प्रशासन की नींद खुल गई है। अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इस चौक पर कोई भी बस खड़ी नहीं होगी और यात्रियों को बस में सवार होने के लिए पिपली अड्डे पर जाना होगा।
मंगलवार को इस चौक पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं व हैवी ट्रैफिक जाम के लिए मोटर वाहन अधिकारी की अध्यक्षता में सचिव, जिला प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें स्पष्ट किया गया कि सभी बसें पिपली चौक से 500 मीटर दूरी पर सवारी उतारेगी। कोई भी बस पिपली चौक पर खड़ी पाई गई उन सभी बसों का मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही पिपली चौक से लाडवा की ओर शहर की लिमिट एरिया से बाहर चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा का चालान एसएचओ दीपक द्वारा किया जाएगा।
हादसों का चौक बन चुके पिपली चौक पर रविवार रात करीब 12 बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया था जब चंडीगढ़ डिपो की एक बस दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय रूकी और उसी दौरान एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। इससे बल पलट गई थी, जिससे छह से सात सवारियां घायल हो गई थी। इस दौरान सहकारी समितियों के प्रधान के साथ-साथ सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बसें पिपली चौक पर ठहराव नहीं करेगी। मोटर वाहन अधिकारी विजय सिंह द्वारा सभी बस संचालकों का कड़े आदेश दिए गए है कि किसी भी सूरत में पिपली चौक पर ठहराव नहीं करगी। यदि खड़ी पाई गई ताे इम्पाउंड की जाएगी।
इसके साथ पिपली चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चालान भी किया जाएगा। इस बैठक में रामकरण सिंह थाना प्रबंधक सीटी ट्रैफिक, सुखदेव सिंह, थाना पुलिस नेशनल हाईवे-44, ईश्वर सिंह, निरीक्षक हरियाणा रोडवेज, हरबंस सिंह परिवहन निरीक्षक, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कुरुक्षेत्र व सहकारी समितियों बसों के प्रधान सतेन्द्र सिंह ने भाग लिया। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को इस चौक पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं व हैवी ट्रैफिक जाम के लिए मोटर वाहन अधिकारी की अध्यक्षता में सचिव, जिला प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें स्पष्ट किया गया कि सभी बसें पिपली चौक से 500 मीटर दूरी पर सवारी उतारेगी। कोई भी बस पिपली चौक पर खड़ी पाई गई उन सभी बसों का मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही पिपली चौक से लाडवा की ओर शहर की लिमिट एरिया से बाहर चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा का चालान एसएचओ दीपक द्वारा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसों का चौक बन चुके पिपली चौक पर रविवार रात करीब 12 बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया था जब चंडीगढ़ डिपो की एक बस दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय रूकी और उसी दौरान एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। इससे बल पलट गई थी, जिससे छह से सात सवारियां घायल हो गई थी। इस दौरान सहकारी समितियों के प्रधान के साथ-साथ सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बसें पिपली चौक पर ठहराव नहीं करेगी। मोटर वाहन अधिकारी विजय सिंह द्वारा सभी बस संचालकों का कड़े आदेश दिए गए है कि किसी भी सूरत में पिपली चौक पर ठहराव नहीं करगी। यदि खड़ी पाई गई ताे इम्पाउंड की जाएगी।
इसके साथ पिपली चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चालान भी किया जाएगा। इस बैठक में रामकरण सिंह थाना प्रबंधक सीटी ट्रैफिक, सुखदेव सिंह, थाना पुलिस नेशनल हाईवे-44, ईश्वर सिंह, निरीक्षक हरियाणा रोडवेज, हरबंस सिंह परिवहन निरीक्षक, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कुरुक्षेत्र व सहकारी समितियों बसों के प्रधान सतेन्द्र सिंह ने भाग लिया। संवाद