{"_id":"69389e89d096d7af28025134","slug":"youth-crossing-road-on-foot-crushed-by-dumper-life-lost-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-146688-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पैदल सड़क पार कर रहे युवक को डंपर ने कुचला, गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पैदल सड़क पार कर रहे युवक को डंपर ने कुचला, गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लाडवा। रादौर रोड पर बंसल अस्पताल के पास सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान छपरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जोगीमाजरा गांव के रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि राजेश कुमार पंजाब के जीरकपुर में विशाल गोयल के यहां कार चालक था। वह अपने मालिक की ऑडी कार से काम के सिलसिले में लाडवा आया हुआ था। सचिन ने बताया कि वह अपने दोस्त राजेश के साथ रादौर जा रहा था। इसी दौरान बंसल अस्पताल के पास कार रोक कर राजेश कुमार सड़क पार कर कुछ सामान लेने गया था। इसी दौरान रादौर की ओर से आ रहे एक अज्ञात डंपर चालक ने उसे टक्कर मार दी और बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में राजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। सचिन कुमार हादसा देखकर घबरा गया। संवाद
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में जोगीमाजरा गांव के रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि राजेश कुमार पंजाब के जीरकपुर में विशाल गोयल के यहां कार चालक था। वह अपने मालिक की ऑडी कार से काम के सिलसिले में लाडवा आया हुआ था। सचिन ने बताया कि वह अपने दोस्त राजेश के साथ रादौर जा रहा था। इसी दौरान बंसल अस्पताल के पास कार रोक कर राजेश कुमार सड़क पार कर कुछ सामान लेने गया था। इसी दौरान रादौर की ओर से आ रहे एक अज्ञात डंपर चालक ने उसे टक्कर मार दी और बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में राजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। सचिन कुमार हादसा देखकर घबरा गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन