{"_id":"68cc6a90675be6f1b206a14f","slug":"in-the-suicide-note-he-held-his-wife-and-brother-in-law-responsible-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-142324-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: सुसाइड नोट में पत्नी और साले को ठहराया जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: सुसाइड नोट में पत्नी और साले को ठहराया जिम्मेदार
विज्ञापन

कुरुक्षेत्र। संदीप के शव के पास से कटी-फटी हालात में मिला सुसाइड नोट।
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। शाहाबाद-मोहरी रेलवे ट्रैक पर नलवी से दो किमी आगे बुधवार को 32 वर्षीय बैंक कर्मचारी बलजोत उर्फ संदीप सिंह के शव का वीरवार को परिजनों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार संदीप 15 दिन से लापता था। उसके पास से कटी फटी हालात में रूमाल पर लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें उसने अपनी पत्नी अमनदीप कौर और साले को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। नोट में 27 लाख रुपये का हिसाब और माता-पिता को यह राशि देने का उल्लेख है।
संदीप के मामा कर्म सिंह ने बताया कि संदीप की पत्नी से अनबन थी और वह एक साल से जीरकपुर में अपने मायके में रह रही थी। अमनदीप एक सरकारी शिक्षिका है। वह तलाक के मामले में समझौते के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रही थी। संदीप ने अपना मकान 38 लाख में बेचा था जिसके पैसे उसने कई लोगों को दे दिए थे। परिजनों ने 6 सितंबर को पिंजौर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। जीआरपी को बुधवार सुबह 7:30 बजे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी। शव के पास संदीप का मोबाइल, चार्जर, एक्टिवा की आरसी, दो ब्लैंक चेक उसके हस्ताक्षर सहित और फटा रुमाल मिला।
जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि शव कई हिस्सों में बिखरा था, जो आत्महत्या की ओर इशारा करता है। जांच अधिकारी रणधीर ने बताया कि परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई बयान दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला मान कर फिलहाल इसमें इत्तेफाकिया कार्रवाई दर्ज की है। मामले की जांच जारी है। अगर परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवाते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों के अनुसार संदीप 15 दिन से लापता था। उसके पास से कटी फटी हालात में रूमाल पर लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें उसने अपनी पत्नी अमनदीप कौर और साले को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। नोट में 27 लाख रुपये का हिसाब और माता-पिता को यह राशि देने का उल्लेख है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप के मामा कर्म सिंह ने बताया कि संदीप की पत्नी से अनबन थी और वह एक साल से जीरकपुर में अपने मायके में रह रही थी। अमनदीप एक सरकारी शिक्षिका है। वह तलाक के मामले में समझौते के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रही थी। संदीप ने अपना मकान 38 लाख में बेचा था जिसके पैसे उसने कई लोगों को दे दिए थे। परिजनों ने 6 सितंबर को पिंजौर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। जीआरपी को बुधवार सुबह 7:30 बजे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी। शव के पास संदीप का मोबाइल, चार्जर, एक्टिवा की आरसी, दो ब्लैंक चेक उसके हस्ताक्षर सहित और फटा रुमाल मिला।
जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि शव कई हिस्सों में बिखरा था, जो आत्महत्या की ओर इशारा करता है। जांच अधिकारी रणधीर ने बताया कि परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई बयान दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला मान कर फिलहाल इसमें इत्तेफाकिया कार्रवाई दर्ज की है। मामले की जांच जारी है। अगर परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवाते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुरुक्षेत्र। संदीप के शव के पास से कटी-फटी हालात में मिला सुसाइड नोट।