{"_id":"68cc6a363eba6000fa0900df","slug":"two-accused-of-firing-at-chaitanya-islets-arrested-in-encounter-kurukshetra-news-c-18-1-knl1039-741880-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: चैतन्य आइलेट्स पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: चैतन्य आइलेट्स पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रतापगढ़ गांव के पास विशेष पुलिस बल (एसटीएफ) की टीम ने मुठभेड़ में गोलीबारी के बाद दो आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोलियां लगी हैं। डीएसपी अमन कुमार के अनुसार घायल दोनों आरोपी 12 सितंबर को चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर हुई फायरिंग में शामिल थे। इनकी पहचान कैथल के पीडल गांव निवासी राहुल (19) और राजीव (19) के रूप में हुई है। राहुल के पैर में एक और राजीव के पैर में दो गोलियां लगीं हैं। इनका इलाज जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं।
एसटीएफ डीएसपी के अनुसार, आइलेट्स पर गोलीबारी की वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वीरवार शाम को सूचना मिली कि आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पिपली के पास प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रात करीब आठ बजे दोनों आरोपी प्रतापगढ़ के पास एक सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया व हथियार डालने को कहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। डीएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर पहले भी एक-एक मामला दर्ज है, उनका पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फायरिंग की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोलियां लगी हैं। डीएसपी अमन कुमार के अनुसार घायल दोनों आरोपी 12 सितंबर को चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर हुई फायरिंग में शामिल थे। इनकी पहचान कैथल के पीडल गांव निवासी राहुल (19) और राजीव (19) के रूप में हुई है। राहुल के पैर में एक और राजीव के पैर में दो गोलियां लगीं हैं। इनका इलाज जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं।
एसटीएफ डीएसपी के अनुसार, आइलेट्स पर गोलीबारी की वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वीरवार शाम को सूचना मिली कि आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पिपली के पास प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रात करीब आठ बजे दोनों आरोपी प्रतापगढ़ के पास एक सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया व हथियार डालने को कहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। डीएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर पहले भी एक-एक मामला दर्ज है, उनका पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फायरिंग की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन