{"_id":"691f6ecc8dd2a05bc00f6529","slug":"prime-minister-narendra-modi-jathedars-of-the-five-takhats-and-chief-ministers-will-also-participate-in-the-gathering-kartar-kaur-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145653-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पांचों तख्तों के जत्थेदार और मुख्यमंत्री भी करेंगे समागम में शिरकत : करतार कौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पांचों तख्तों के जत्थेदार और मुख्यमंत्री भी करेंगे समागम में शिरकत : करतार कौर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहाबाद। कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को होने वाले शहीदी समागम के लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पांचों तख्तों के जत्थेदार और मुख्यमंत्री नायब साहिब सहित कई महान हस्तियां शिरकत करेंगी। मार्केट कमेटी चेयरमैन कर्ण राज सिंह तूर, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य बीबी करतार कौर और मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन त्रिलोचन सिंह हांडा ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगत के साथ बैठक की और पंथक मर्यादा अनुसार प्रबंधों की समीक्षा की।
बैठक के कर्ण राज सिंह तूर ने बताया कि ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को नौवें पातशाह, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, शहीद भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित विशाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पंथक समागम में लाखों की गिनती में संगत के पहुंचने की संभावना है।
बीबी करतार कौर ने बताया कि यह समागम गुरुबाणी एवं गुरमत सिद्धांतों की छत्र-छाया में, प्रदेश सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पांचों तख्तों के जत्थेदार और मुख्यमंत्री नायाब सैनी भी शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा एवं प्रबंधों के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। तरलोचन सिंह हांडा ने बताया कि लंगर-सेवा के लिए तैयार किए जा रहे विशाल पंडाल में एक समय में 40 हजार संगत के बैठने की व्यवस्था होगी। बैठक में देश राज कश्यप, कश्मीर सिंह, अमरीक सिंह दामली, बलदेव राज सेठी, सिमरन सिंह झरोली, रघुबीर सिंह, गुरनाम सिंह चीमा मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक के कर्ण राज सिंह तूर ने बताया कि ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को नौवें पातशाह, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, शहीद भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित विशाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पंथक समागम में लाखों की गिनती में संगत के पहुंचने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीबी करतार कौर ने बताया कि यह समागम गुरुबाणी एवं गुरमत सिद्धांतों की छत्र-छाया में, प्रदेश सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पांचों तख्तों के जत्थेदार और मुख्यमंत्री नायाब सैनी भी शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा एवं प्रबंधों के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। तरलोचन सिंह हांडा ने बताया कि लंगर-सेवा के लिए तैयार किए जा रहे विशाल पंडाल में एक समय में 40 हजार संगत के बैठने की व्यवस्था होगी। बैठक में देश राज कश्यप, कश्मीर सिंह, अमरीक सिंह दामली, बलदेव राज सेठी, सिमरन सिंह झरोली, रघुबीर सिंह, गुरनाम सिंह चीमा मौजूद रहे।