सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Stray dogs are increasing in Nakhrozpur, villagers are in panic.

Kurukshetra News: नखरोजपुर में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक, ग्रामीण दहशत में

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र Updated Fri, 21 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
Stray dogs are increasing in Nakhrozpur, villagers are in panic.
बाबैन। गांव नखरोजपुर की गली में मौजूद कुत्तों का झुंड। संवाद
विज्ञापन
बाबैन। क्षेत्र के गांव नखरोजपुर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव की गलियों में सुबह से लेकर देर शाम तक कुत्तों के झुंड घूमते नजर आते हैं जिससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुत्तों के झुंड राहगीरों का पीछा करते हैं और कई बार लोगों पर अचानक झपट भी पड़ते हैं।
Trending Videos

ग्रामीणों की मानें तो बीते दिनों में कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं जिसके बाद गांव में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक सबसे ज्यादा चिंतित हैं। कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार के कारण माता-पिता अपने बच्चों को घर के बाहर अकेले भेजने से डर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं रात के समय ये कुत्ते झुंड बनाकर तेज आवाज में भौंकते हैं। इसके अलावा, कुत्तों के झुंड वाहनों के पीछे दौड़ लगाते हैं जिससे कई बार चालक नियंत्रण खो देते हैं और हादसे होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही जिसके चलते समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार

गांव के लोगों जगदीश सिंह, लखविंद्र, कुलबीर सिंह, रणदीप, उषा देवी, नीबो देवी व कृष्णा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़कर गांव से बाहर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण भयमुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें।
प्रशासन को किया गया आग्रह : राजेंद्र
सरपंच प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कंबोज ने बताया कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द कार्रवाई कर गांव को इस समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि लोग अपने घरों में शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed