{"_id":"68cc50be9aa01951cc0d947c","slug":"226-seats-vacant-in-government-industrial-training-institute-narnol-news-c-203-1-mgh1004-120237-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 226 सीटें रिक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 226 सीटें रिक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महेंद्रगढ़। कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए दोबारा से पोर्टल ओपन खोला गया है।
वीरवार को पांच विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 692 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। 466 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है जबकि 226 सीटें रिक्त है। 30 सितंबर को अंतिम तिथि है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज संदीप व नोडल अधिकारी विनोद ने बताया कि विभाग की ओर से आईटीआई में रिक्त सीटों के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है।
जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई में दाखिला नहीं लिया है। वे विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वीरवार को आईटीआई में सात विद्यार्थी दाखिले के लिए पहुंचे, जहां पर दाखिला कमेटी की ओर से पांच विद्यार्थियों का दाखिला किया गया है। दो विद्यार्थियों के दस्तावेजों में कमी के चलते उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आईटीआई में ऑन दा स्पॉट दाखिला किया जा रहा है। ऑन दा स्पॉट दाखिला के तहत प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों के आवेदन जमा किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे बाद मेरिट सूची जारी कर दोपहर एक बजे विद्यार्थियों के दाखिला किए जाएंगे।
वीरवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 विद्यार्थियों ने तथा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो छात्राओं ने दाखिला लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थियों को कोई परेशानी आती है तो वह संस्थान में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 30 सितंबर तक दाखिला का अंतिम दिन है।

वीरवार को पांच विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 692 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। 466 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है जबकि 226 सीटें रिक्त है। 30 सितंबर को अंतिम तिथि है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज संदीप व नोडल अधिकारी विनोद ने बताया कि विभाग की ओर से आईटीआई में रिक्त सीटों के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है।
जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई में दाखिला नहीं लिया है। वे विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वीरवार को आईटीआई में सात विद्यार्थी दाखिले के लिए पहुंचे, जहां पर दाखिला कमेटी की ओर से पांच विद्यार्थियों का दाखिला किया गया है। दो विद्यार्थियों के दस्तावेजों में कमी के चलते उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आईटीआई में ऑन दा स्पॉट दाखिला किया जा रहा है। ऑन दा स्पॉट दाखिला के तहत प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों के आवेदन जमा किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे बाद मेरिट सूची जारी कर दोपहर एक बजे विद्यार्थियों के दाखिला किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 विद्यार्थियों ने तथा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो छात्राओं ने दाखिला लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थियों को कोई परेशानी आती है तो वह संस्थान में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 30 सितंबर तक दाखिला का अंतिम दिन है।