{"_id":"68cc51d66a02e400c005cda5","slug":"social-worker-demands-government-intervention-narnol-news-c-203-1-mgh1004-120234-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: समाजसेवी ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: समाजसेवी ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कनीना। समाजसेवी अतरलाल ने सरकार से अटेली कस्बे में रेवाड़ी-नारनौल रोड पर स्थित नए बस अड्डे के आसपास लगे खोखों व रेहड़ियों को हटाने की नपा प्रशासन की कार्रवाई पर लगाने की मांग की है।
अतरलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे पत्र में बताया कि नपा प्रशासन की यह कार्रवाई असंवैधानिक और मनमानी है। यह गरीबों की आजीविका पर सीधा प्रहार है। गरीब खोखा और रेहड़ी मालिक 20-25 सालों से सड़कों के किनारे मेहनत करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। अब सुंदरीकरण और अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी रोजी-रोटी छिनी जा रही है। संवाद

अतरलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे पत्र में बताया कि नपा प्रशासन की यह कार्रवाई असंवैधानिक और मनमानी है। यह गरीबों की आजीविका पर सीधा प्रहार है। गरीब खोखा और रेहड़ी मालिक 20-25 सालों से सड़कों के किनारे मेहनत करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। अब सुंदरीकरण और अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी रोजी-रोटी छिनी जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन