{"_id":"68cc52808362ff5a19052df4","slug":"dap-distributed-under-police-protection-after-farmers-protest-narnol-news-c-203-1-mgh1004-120238-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: किसानों के हंगामे पर पुलिस पहरे में बांटी डीएपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: किसानों के हंगामे पर पुलिस पहरे में बांटी डीएपी
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन

फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर के रेलवे रोड स्थित सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर वीरवार सुबह से शाम तक किसानों की भीड़ लगी रही। किसानों ने उपमंडल कृषि अधिकारी और हैफेड के कर्मचारियों पर वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
किसानों के हंगामे को देखते हुए कृषि अधिकारी एवं खाद केंद्र के कर्मचारियों ने शहर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद चार पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस के पहरे में खाद का वितरण किया गया। बता दें कि दस दिनों से खाद की किल्लत से परेशान किसानों को लाइनों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है।
किसानों को सरसों बिजाई के लिए डीएपी की आवश्यकता है। रेलवे रोड पर खाद बिक्री केंद्र पर वीरवार को 1950 बैग खाद पहुंची थी। खाद लेने के लिए किसानों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। किसानों का आरोप है कि वह सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन हैफेड के कर्मचारी व कृषि अधिकारी अपने चहेतों को पहले खाद उपलब्ध करा रहे हैं।
अधिकारी ने परिचितों और चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं जबकि सुबह से लाइनों में लगे किसानों को पीछे धकेला जा रहा है। घंटों लाइनों में लगने के बावजूद भी महज एक बैग ही दिया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्याेरा पोर्टल पर पंजीकरण ने किसानों की परेशानी को ओर बढ़ा दिया है।
-- -- -- -- -- -- -
तीन साल से हर सीजन में खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है। रबी सीजन की बिजाई प्रभावित न हो, इसके लिए समय रहते खाद उपलब्ध होगा तभी बिजाई समय से हो पाएगी लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से महेंद्रगढ़ क्षेत्र में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।- अतर सिंह,धौली
-- --
वह सुबह चार बजे ही लाइन में लगा हुआ है। कई घंटों लाइन में लगने के बाद भी मुश्किल से एक बैग डीएपी मिल पाई। जिम्मेदार समय पर प्रबंध नहीं करते हैं। इसके कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। महज एक बैग ही दिया जा रहा है। वहीं अधिकारी व कर्मचारी भी अपने चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। - सुरजनभान, रसूलपुर
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
एक आधार कार्ड पर एक बैग ही दिया जा रहा है। किसान सुबह चार बजे आकर ही लाइनों में लग जाते हैं। एक बैग के लिए दिनभर भूखे-प्यासे रहकर भी लाइनों में लगना पड़ रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ वितरण में भी भेदभाव कर रहे हैं। समय से खाद नहीं मिलने से परेशानी बढ़ेगी। - विक्रम, मेघनवास
-- -- -- -- -- -- -
वह सुबह से भूखा-प्यासा लाइन में खड़ा था। दोपहर तक उसका नंबर नहीं आया है। काफी धक्के खाने के बाद नंबर आया तो एक ही बैग दिया गया। हर बार यही हालात होते हैं, जरूरत के समय किसानों को खाद के लिए लाइनों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा मेरी फसल मेरी ब्योरा का दर्ज डाटा भी मांगा जा रहा है। - देवकरण, राजावास
-- -- -- -- -- -- -- -- --
- वर्जन: 1
गोदाम में बुधवार शाम को 1950 बैग डीएपी पहुंची। इसका वितरण वीरवार सुबह कर दिया गया था। क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए हैफेड की ओर से 30 हजार बैग डीएपी की मांग भेजी जा चुकी है। वितरण नियमानुसार आधार कार्ड से किसान के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सत्यापन के बाद किया जा रहा है। आगामी दो दिनों में केंद्र पर डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। - जगराम यादव, प्रबंधक, हैफेड
-- -- -- -- -- -- --
- वर्जन: 2
खाद बिक्री केंद्र पर हंगामे की सूचना पर पुलिस को सूचित किया गया था। किसान पहले खाद लेने के चक्कर में लाइनों में लगने से बच रहे थे। इसके कारण केंद्र की खिड़की पर अधिक भीड़ बढ़ गई। कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही थी। मौके पर पहुंचकर किसानों को लाइनों में लगवाकर वितरण शुरू कराया गया। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। उपलब्धता के आधार पर वितरण किया जा रहा है। आधार नंबर में दर्ज मोबाइल पर ओटीपी से सत्यापन में कुछ समय लग रहा है। - डॉ. अजय यादव, उपमंडल अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग महेंद्रगढ़।

किसानों के हंगामे को देखते हुए कृषि अधिकारी एवं खाद केंद्र के कर्मचारियों ने शहर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद चार पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस के पहरे में खाद का वितरण किया गया। बता दें कि दस दिनों से खाद की किल्लत से परेशान किसानों को लाइनों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को सरसों बिजाई के लिए डीएपी की आवश्यकता है। रेलवे रोड पर खाद बिक्री केंद्र पर वीरवार को 1950 बैग खाद पहुंची थी। खाद लेने के लिए किसानों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। किसानों का आरोप है कि वह सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन हैफेड के कर्मचारी व कृषि अधिकारी अपने चहेतों को पहले खाद उपलब्ध करा रहे हैं।
अधिकारी ने परिचितों और चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं जबकि सुबह से लाइनों में लगे किसानों को पीछे धकेला जा रहा है। घंटों लाइनों में लगने के बावजूद भी महज एक बैग ही दिया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्याेरा पोर्टल पर पंजीकरण ने किसानों की परेशानी को ओर बढ़ा दिया है।
तीन साल से हर सीजन में खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है। रबी सीजन की बिजाई प्रभावित न हो, इसके लिए समय रहते खाद उपलब्ध होगा तभी बिजाई समय से हो पाएगी लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से महेंद्रगढ़ क्षेत्र में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।- अतर सिंह,धौली
वह सुबह चार बजे ही लाइन में लगा हुआ है। कई घंटों लाइन में लगने के बाद भी मुश्किल से एक बैग डीएपी मिल पाई। जिम्मेदार समय पर प्रबंध नहीं करते हैं। इसके कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। महज एक बैग ही दिया जा रहा है। वहीं अधिकारी व कर्मचारी भी अपने चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। - सुरजनभान, रसूलपुर
एक आधार कार्ड पर एक बैग ही दिया जा रहा है। किसान सुबह चार बजे आकर ही लाइनों में लग जाते हैं। एक बैग के लिए दिनभर भूखे-प्यासे रहकर भी लाइनों में लगना पड़ रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ वितरण में भी भेदभाव कर रहे हैं। समय से खाद नहीं मिलने से परेशानी बढ़ेगी। - विक्रम, मेघनवास
वह सुबह से भूखा-प्यासा लाइन में खड़ा था। दोपहर तक उसका नंबर नहीं आया है। काफी धक्के खाने के बाद नंबर आया तो एक ही बैग दिया गया। हर बार यही हालात होते हैं, जरूरत के समय किसानों को खाद के लिए लाइनों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा मेरी फसल मेरी ब्योरा का दर्ज डाटा भी मांगा जा रहा है। - देवकरण, राजावास
- वर्जन: 1
गोदाम में बुधवार शाम को 1950 बैग डीएपी पहुंची। इसका वितरण वीरवार सुबह कर दिया गया था। क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए हैफेड की ओर से 30 हजार बैग डीएपी की मांग भेजी जा चुकी है। वितरण नियमानुसार आधार कार्ड से किसान के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सत्यापन के बाद किया जा रहा है। आगामी दो दिनों में केंद्र पर डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। - जगराम यादव, प्रबंधक, हैफेड
- वर्जन: 2
खाद बिक्री केंद्र पर हंगामे की सूचना पर पुलिस को सूचित किया गया था। किसान पहले खाद लेने के चक्कर में लाइनों में लगने से बच रहे थे। इसके कारण केंद्र की खिड़की पर अधिक भीड़ बढ़ गई। कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही थी। मौके पर पहुंचकर किसानों को लाइनों में लगवाकर वितरण शुरू कराया गया। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। उपलब्धता के आधार पर वितरण किया जा रहा है। आधार नंबर में दर्ज मोबाइल पर ओटीपी से सत्यापन में कुछ समय लग रहा है। - डॉ. अजय यादव, उपमंडल अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग महेंद्रगढ़।
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद
फोटाे संख्या:64- रेलवे रोड पर सरकारी खाद केंद पर लगी किसानों की लंबी लाइन--संवाद