{"_id":"697b9d2c69e0dbf22d0c63b6","slug":"accused-of-filing-rti-with-fake-signatures-of-villagers-of-syana-narnol-news-c-203-1-mgh1006-123642-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: स्याणा के ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर से आरटीआई लगाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: स्याणा के ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर से आरटीआई लगाने का आरोप
विज्ञापन
फोटो संख्या:71- लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में उपायुक्त से मुलाकात के बाद खड़े गांव स्याणा के ग्र
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव स्याणा निवासी ग्रामीणों ने गांव के तीन व्यक्तियों पर ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर विभिन्न विभागों में आरटीआई लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन व्यक्ति ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर की कॉपी लगाकर कभी पंचायत तो कभी किसी विभाग में आरटीआई लगा रहे हैं और इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बता दें कि वीरवार को ग्रामीण एकत्र होकर महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार के समक्ष शिकायत रखी।
इसमें उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन व्यक्तियों की ओर से ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया जा रहा है। इनके आधार पर तीनों व्यक्ति ग्रामीणों के हस्ताक्षर की कॉपी लगाकर विभागों में आरटीआई लगा रहे हैं।
ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही ग्राम पंचायत के कार्यों में तीनों व्यक्तियों की ओर से दखलअंदाजी की जा रही है। हाल ही में सरपंच पर फिरनी की जमीन दबाने का आरोप लगाया है और आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाकर गांव की फिरनी की पैमाइश करवाई गई।
अब इसमें पैमाइश टीम की ओर से फिरनी पर बने घरों में एक से दो फीट की दूरी बता दी और घर तोड़ने की सिफारिश की गई है। ग्रामीण समाधान शिविर में आए और अपनी समस्या व्यक्त की। ग्रामीणों ने की ओर से वीरवार को डीसी व कनीना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और समाधान की मांग की। इस पर डीसी की ओर से एसडीएम को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
-- -- -- -- -- -
गांव के 170 घरों की जमीन फिरनी पर दिखाई
ग्रामीण प्रकाश, विनोद, सत्यप्रकाश, महेंद्र, हवासिंह, राजकुमार, बस्तीराम, हरिकिशन, विरेंद्र, दयानंद, नंदराम, सुमेर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का समूह शिविर में पहुंचा। उन्होंने बताया कि फिरनी के पास उनके दादा के समय से ही घर बने हुए हैं और अब सरपंच पर दबाव बनाकर उनके घरों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस फिरनी पर गांव के 170 घर बने हुए हैं।
-- -- -- -- -
डेढ़ किलोमीटर लंबी फिरनी जोड़ रही 10 गांव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्याणा की फिरनी दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 10 गांव जोड़ती है। इस फिरनी की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 33 फीट है। यह फिरनी स्याणा गांव को दूधवा, चिड़िया, चांगरोड़, दातौली, बाघोत, नौताना, बालरोड़ आदि गांवों को जोड़ती है।
-- -- -- --
पार्क बनाने के लिए करवाए गए थे हस्ताक्षर
गांव के कुछ व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर पार्क बनाने के लिए ग्रामीणों के सहमति हस्ताक्षर करवाए गए थे। इस पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सहमति दी थी। इसके बाद ही कुछ व्यक्तियों की ओर से हस्ताक्षरों का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है।
वर्जन:
ग्रामीणों की ओर से उचित मांग उठाई जा रही है और कुछ लोगों की ओर से चुनावी रंजिश निकालने के लिए ही ग्रामीणों व पंचायत को परेशान किया जा रहा है। -वीरपाल सिंह, सरपंच, स्याणा
Trending Videos
बता दें कि वीरवार को ग्रामीण एकत्र होकर महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार के समक्ष शिकायत रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन व्यक्तियों की ओर से ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया जा रहा है। इनके आधार पर तीनों व्यक्ति ग्रामीणों के हस्ताक्षर की कॉपी लगाकर विभागों में आरटीआई लगा रहे हैं।
ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही ग्राम पंचायत के कार्यों में तीनों व्यक्तियों की ओर से दखलअंदाजी की जा रही है। हाल ही में सरपंच पर फिरनी की जमीन दबाने का आरोप लगाया है और आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाकर गांव की फिरनी की पैमाइश करवाई गई।
अब इसमें पैमाइश टीम की ओर से फिरनी पर बने घरों में एक से दो फीट की दूरी बता दी और घर तोड़ने की सिफारिश की गई है। ग्रामीण समाधान शिविर में आए और अपनी समस्या व्यक्त की। ग्रामीणों ने की ओर से वीरवार को डीसी व कनीना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और समाधान की मांग की। इस पर डीसी की ओर से एसडीएम को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
गांव के 170 घरों की जमीन फिरनी पर दिखाई
ग्रामीण प्रकाश, विनोद, सत्यप्रकाश, महेंद्र, हवासिंह, राजकुमार, बस्तीराम, हरिकिशन, विरेंद्र, दयानंद, नंदराम, सुमेर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का समूह शिविर में पहुंचा। उन्होंने बताया कि फिरनी के पास उनके दादा के समय से ही घर बने हुए हैं और अब सरपंच पर दबाव बनाकर उनके घरों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस फिरनी पर गांव के 170 घर बने हुए हैं।
डेढ़ किलोमीटर लंबी फिरनी जोड़ रही 10 गांव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्याणा की फिरनी दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 10 गांव जोड़ती है। इस फिरनी की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 33 फीट है। यह फिरनी स्याणा गांव को दूधवा, चिड़िया, चांगरोड़, दातौली, बाघोत, नौताना, बालरोड़ आदि गांवों को जोड़ती है।
पार्क बनाने के लिए करवाए गए थे हस्ताक्षर
गांव के कुछ व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर पार्क बनाने के लिए ग्रामीणों के सहमति हस्ताक्षर करवाए गए थे। इस पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सहमति दी थी। इसके बाद ही कुछ व्यक्तियों की ओर से हस्ताक्षरों का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है।
वर्जन:
ग्रामीणों की ओर से उचित मांग उठाई जा रही है और कुछ लोगों की ओर से चुनावी रंजिश निकालने के लिए ही ग्रामीणों व पंचायत को परेशान किया जा रहा है। -वीरपाल सिंह, सरपंच, स्याणा

फोटो संख्या:71- लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में उपायुक्त से मुलाकात के बाद खड़े गांव स्याणा के ग्र