सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Accused of filing RTI with fake signatures of villagers of Syana

Mahendragarh-Narnaul News: स्याणा के ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर से आरटीआई लगाने का आरोप

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
Accused of filing RTI with fake signatures of villagers of Syana
फोटो संख्या:71- लघु स​चिवालय  महेंद्रगढ़ में उपायुक्त से मुलाकात के बाद खड़े गांव स्याणा के ग्र
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव स्याणा निवासी ग्रामीणों ने गांव के तीन व्यक्तियों पर ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर विभिन्न विभागों में आरटीआई लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन व्यक्ति ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर की कॉपी लगाकर कभी पंचायत तो कभी किसी विभाग में आरटीआई लगा रहे हैं और इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Trending Videos


बता दें कि वीरवार को ग्रामीण एकत्र होकर महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार के समक्ष शिकायत रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसमें उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन व्यक्तियों की ओर से ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया जा रहा है। इनके आधार पर तीनों व्यक्ति ग्रामीणों के हस्ताक्षर की कॉपी लगाकर विभागों में आरटीआई लगा रहे हैं।
ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही ग्राम पंचायत के कार्यों में तीनों व्यक्तियों की ओर से दखलअंदाजी की जा रही है। हाल ही में सरपंच पर फिरनी की जमीन दबाने का आरोप लगाया है और आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाकर गांव की फिरनी की पैमाइश करवाई गई।
अब इसमें पैमाइश टीम की ओर से फिरनी पर बने घरों में एक से दो फीट की दूरी बता दी और घर तोड़ने की सिफारिश की गई है। ग्रामीण समाधान शिविर में आए और अपनी समस्या व्यक्त की। ग्रामीणों ने की ओर से वीरवार को डीसी व कनीना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और समाधान की मांग की। इस पर डीसी की ओर से एसडीएम को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
-----------
गांव के 170 घरों की जमीन फिरनी पर दिखाई
ग्रामीण प्रकाश, विनोद, सत्यप्रकाश, महेंद्र, हवासिंह, राजकुमार, बस्तीराम, हरिकिशन, विरेंद्र, दयानंद, नंदराम, सुमेर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का समूह शिविर में पहुंचा। उन्होंने बताया कि फिरनी के पास उनके दादा के समय से ही घर बने हुए हैं और अब सरपंच पर दबाव बनाकर उनके घरों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस फिरनी पर गांव के 170 घर बने हुए हैं।
---------
डेढ़ किलोमीटर लंबी फिरनी जोड़ रही 10 गांव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्याणा की फिरनी दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 10 गांव जोड़ती है। इस फिरनी की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 33 फीट है। यह फिरनी स्याणा गांव को दूधवा, चिड़िया, चांगरोड़, दातौली, बाघोत, नौताना, बालरोड़ आदि गांवों को जोड़ती है।
--------
पार्क बनाने के लिए करवाए गए थे हस्ताक्षर
गांव के कुछ व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर पार्क बनाने के लिए ग्रामीणों के सहमति हस्ताक्षर करवाए गए थे। इस पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सहमति दी थी। इसके बाद ही कुछ व्यक्तियों की ओर से हस्ताक्षरों का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है।
वर्जन:
ग्रामीणों की ओर से उचित मांग उठाई जा रही है और कुछ लोगों की ओर से चुनावी रंजिश निकालने के लिए ही ग्रामीणों व पंचायत को परेशान किया जा रहा है। -वीरपाल सिंह, सरपंच, स्याणा

फोटो संख्या:71- लघु सचिवालय  महेंद्रगढ़ में उपायुक्त से मुलाकात के बाद खड़े गांव स्याणा के ग्र

फोटो संख्या:71- लघु सचिवालय  महेंद्रगढ़ में उपायुक्त से मुलाकात के बाद खड़े गांव स्याणा के ग्र

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article