{"_id":"69750820f99bb4befe0b2a8a","slug":"due-to-republic-day-rehearsals-pre-board-exams-were-held-in-district-schools-in-the-morning-narnol-news-c-203-1-mgh1006-123520-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते जिले स्कूलों में सुबह हुई प्री-बोर्ड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते जिले स्कूलों में सुबह हुई प्री-बोर्ड परीक्षा
विज्ञापन
फोटो संख्या:55- राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में परीक्षा देते विद्यार्थी---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। जिले स्कूलों में शनिवार को दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा हुई और गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते सुबह के समय ही परीक्षा कराई गई। वहीं कक्षा दसवीं की गणित और कक्षा बारहवीं की हिंदी विषय की परीक्षा कराई गई।
शहर के पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 तक चली। शहर के स्कूलों में परीक्षा उचित प्रकार से हुई और विद्यार्थियों को नकल से रोकने के लिए दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं, शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी परीक्षा का समय समान ही रहा। इसमें कक्षा दसवीं की विज्ञान विषय की परीक्षा रही जबकि कक्षा बारहवीं में संकाय अनुसार भूगोल, मनोविज्ञान व फीजिक्स की परीक्षाएं करवाई गई।
सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर परीक्षाएं की और हर कक्ष में दो शिक्षकों की ड्यूटी रही। परीक्षा के बाद ही विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई ताकि विद्यार्थी घर जाकर अगली परीक्षा की तैयार कर सकें।
-- -- -- -- -- -- --
वर्जन:1
संस्थान में बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा कराई जा रही हैं। अब तक सभी परीक्षाएं उचित प्रकार से कराई गई और विद्यार्थियों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत रही है। -सुनील गोरा, प्राचार्य, जीएमएसएसएस स्कूल, महेंद्रगढ़
-- -- -- -
वर्जन:2
परीक्षओं की तैयारी विद्यार्थियों को कराई जा रही है और विभाग की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार ही परीक्षाएं करवाई जा ही है। दोनों ही दिन शांतिपूर्वक परीक्षाएं करवाई गई। विद्यार्थी इच्छानुसार स्कूल व घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।-जयपाल सिंह, प्राचार्य, पीजीजीएसएसएस स्कूल, महेंद्रगढ़
Trending Videos
शहर के पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 तक चली। शहर के स्कूलों में परीक्षा उचित प्रकार से हुई और विद्यार्थियों को नकल से रोकने के लिए दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी परीक्षा का समय समान ही रहा। इसमें कक्षा दसवीं की विज्ञान विषय की परीक्षा रही जबकि कक्षा बारहवीं में संकाय अनुसार भूगोल, मनोविज्ञान व फीजिक्स की परीक्षाएं करवाई गई।
सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर परीक्षाएं की और हर कक्ष में दो शिक्षकों की ड्यूटी रही। परीक्षा के बाद ही विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई ताकि विद्यार्थी घर जाकर अगली परीक्षा की तैयार कर सकें।
वर्जन:1
संस्थान में बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा कराई जा रही हैं। अब तक सभी परीक्षाएं उचित प्रकार से कराई गई और विद्यार्थियों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत रही है। -सुनील गोरा, प्राचार्य, जीएमएसएसएस स्कूल, महेंद्रगढ़
वर्जन:2
परीक्षओं की तैयारी विद्यार्थियों को कराई जा रही है और विभाग की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार ही परीक्षाएं करवाई जा ही है। दोनों ही दिन शांतिपूर्वक परीक्षाएं करवाई गई। विद्यार्थी इच्छानुसार स्कूल व घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।-जयपाल सिंह, प्राचार्य, पीजीजीएसएसएस स्कूल, महेंद्रगढ़