सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Private bus operator accused of misbehaving and assaulting student, third such case in a month

Mahendragarh-Narnaul News: निजी बस परिचालक पर छात्र से बदसलूकी व मारपीट का आरोप, एक माह में तीसरा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल Updated Thu, 04 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
Private bus operator accused of misbehaving and assaulting student, third such case in a month
फोटो संख्या:74- भगवान परशुराम चौक पर नारेबाजी करते आईटीआई के विद्यार्थी---स्रोत- विद्यार्थी
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव डहीना से महेंद्रगढ़ आ रही एक निजी बस के परिचालक पर वीरवार को आईटीआई के छात्र ने उसके साथ बदसलूकी व मारपीट करने का आरोप लगाए हैं। एक माह में ऐसा तीसरा मामला सामाने आया है। छात्र ने शहर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
Trending Videos

इस बदसलूकी के बाद आईटीआई के छात्रों ने आईटीआई गेट के सामने से शहर के मुख्य मार्गों पर विरोध-प्रदर्शन कर निजी बसों में पास को मान्यता दिलाने की मांग उठाई। छात्रों ने शहर में प्रदर्शन किया और निजी बस परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

महेंद्रगढ़ आईटीआई के छात्र आशीष ने बताया कि वह गांव डहिना से महेंद्रगढ़ आईटीआई में पढ़ने के लिए आता है। वीरवार को वह निजी बस से महेंद्रगढ़ आ रहा था। इस दौरान बस परिचालक ने बस पास मानने से इन्कार कर दिया। उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की।
निजी बस परिचालक पर लगे गंभीर आरोप
छात्र आशीष ने कि यह भी कहा कि इसी प्राइवेट निजी बस परिचालक ने कल उसकी बहन को भी थप्पड़ मारा था। वहीं आईटीआई के ही एक अन्य विद्यार्थी नवीन ने कहा कि चरखी दादरी रूट पर भी निजी बस परिचालक विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करते हैं और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। प्राइवेट बस परिचालकों से परेशान होकर ही आज शहर में प्रदर्शन किया है।
ग्रीवेंस मीटिंग में भी पहुंची शिकायत
कुछ दिन पहले भी नारनौल की एक छात्रा ने प्राइवेट बस परिचालक पर बस पास मान्य नहीं किए जाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। यह मामला कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की ग्रीवेंस मीटिंग में भी पहुंचा था। इस दौरान मंत्री ने आरटीओ को प्राइवेट बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। उन्होंने कहा था कि विद्यार्थियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं हो होगी। हालांकि अभी प्राइवेट बस संचालकों बस पास और कुछ अन्य नियमों को लेकर सरकार के खिलाफ कोर्ट में स्टे लिया हुआ है।
--------------
पहले भी आ चुके हैं दो मामले
28 नवंबर को कष्ट निवारण समिति की बैठक में नारनौल निवासी राजेंद्र ने छात्राओं के साथ बदसलूकी का मामला उठाया था। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के समक्ष बताया गया था कि 14 नवंबर को पाली यूनिवर्सिटी से घर लौट रही एक छात्रा के साथ व 26 नवंबर को नारनौल-दुबलाना रूट पर भी एक छात्रा से दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज हुई है। इसकी शिकायत सीटीएम, जीएम रोडवेज और आरटीए को पहले ही दी जा चुकी है।
--------------
- वर्जन:
वीरवार को आईटीआई के छात्र की ओर से एक शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया था। किराये को लेकर आपस में विवाद का मामला था। -निरीक्षक पवन कुमार, शहर थाना प्रभारी, महेंद्रगढ़

फोटो संख्या:74- भगवान परशुराम चौक पर नारेबाजी करते आईटीआई के विद्यार्थी---स्रोत- विद्यार्थी

फोटो संख्या:74- भगवान परशुराम चौक पर नारेबाजी करते आईटीआई के विद्यार्थी---स्रोत- विद्यार्थी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed