{"_id":"6931ce853929ef56680e39fd","slug":"the-municipal-corporation-has-issued-a-tender-of-rs-31-lakh-to-get-rid-of-dogs-and-monkeys-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133099-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कुत्तों व बंदर से निजात दिलाने के लिए नप ने लगाया 31 लाख का टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कुत्तों व बंदर से निजात दिलाने के लिए नप ने लगाया 31 लाख का टेंडर
विज्ञापन
फोटो नंबर-20शहर के बाजार में घूमते कुत्ते। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। लंबे समय से शहर में कुत्तों और बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। नगर परिषद ने वीरवार को इस समस्या के समाधान के लिए लगभग 31 लाख रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। कई बार परिषद की हाउस बैठकों में भी पार्षदों ने इनको पकड़ने की मांग जोर-शोर से उठाई थी।
जारी टेंडरों के अनुसार करीब 8,50,000 रुपये का टेंडर शहर में 500 बंदरों को पकड़ने के लिए स्वीकृत किया गया है। वहीं लगभग 22,50,000 रुपये का टेंडर शहर में घूम रहे करीब 1500 आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए जारी किया गया है।
नगर परिषद का मानना है कि इन कार्यों के पूरा होने पर शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों से होने वाली परेशानी में काफी कमी आएगी। शहर के कई क्षेत्रों में बंदरों का आतंक सबसे अधिक देखा जा रहा था जिनमें मोहल्ला खड़खड़ी, रावका, आजाद चौक, पुरानी मंडी और नागरिक अस्पताल परिसर प्रमुख हैं।
यहां बंदरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए भय और असुविधा का कारण बनी हुई थी। वहीं कुत्तों की संख्या पूरे शहर में निरंतर बढ़ रही थी जिस कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और दुपहिया वाहन चालकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद द्वारा जारी इन टेंडरों को आम जनता ने सकारात्मक कदम बताते हुए स्वागत किया है।
वर्जन-
शहर वासियों को बंदरों और कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर वीरवार को लगा दिया है अब जल्द ही शहर में यह कार्य शुरू हो कराया जाएगा।-सोहनसिंह, एमई नगर परिषद, नारनौल
Trending Videos
जारी टेंडरों के अनुसार करीब 8,50,000 रुपये का टेंडर शहर में 500 बंदरों को पकड़ने के लिए स्वीकृत किया गया है। वहीं लगभग 22,50,000 रुपये का टेंडर शहर में घूम रहे करीब 1500 आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद का मानना है कि इन कार्यों के पूरा होने पर शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों से होने वाली परेशानी में काफी कमी आएगी। शहर के कई क्षेत्रों में बंदरों का आतंक सबसे अधिक देखा जा रहा था जिनमें मोहल्ला खड़खड़ी, रावका, आजाद चौक, पुरानी मंडी और नागरिक अस्पताल परिसर प्रमुख हैं।
यहां बंदरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए भय और असुविधा का कारण बनी हुई थी। वहीं कुत्तों की संख्या पूरे शहर में निरंतर बढ़ रही थी जिस कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और दुपहिया वाहन चालकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद द्वारा जारी इन टेंडरों को आम जनता ने सकारात्मक कदम बताते हुए स्वागत किया है।
वर्जन-
शहर वासियों को बंदरों और कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर वीरवार को लगा दिया है अब जल्द ही शहर में यह कार्य शुरू हो कराया जाएगा।-सोहनसिंह, एमई नगर परिषद, नारनौल