{"_id":"697b6f073c04decd1902c684","slug":"awareness-campaign-of-traffic-police-in-nuh-rules-taught-to-school-children-palwal-news-c-25-1-mwt1001-109555-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: नूंह में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान, स्कूल के बच्चों को सिखाए नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: नूंह में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान, स्कूल के बच्चों को सिखाए नियम
विज्ञापन
विज्ञापन
नूंह। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वीरवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भादस (नगीना) में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे और शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर मदद करने वालों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है, इसलिए मानवता के नाते मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए।
पुलिस ने बताया कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का पालन करे, क्योंकि लापरवाही के कारण ही अधिकतर सड़क हादसे होते हैं। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह, ट्रैफिक थाना मांडीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सुखबीर, स्कूल के मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। छात्रों ने अभियान की सराहना करते हुए नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
फोटो- स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करते पुलिसकर्मी।
Trending Videos
ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे और शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर मदद करने वालों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है, इसलिए मानवता के नाते मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का पालन करे, क्योंकि लापरवाही के कारण ही अधिकतर सड़क हादसे होते हैं। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह, ट्रैफिक थाना मांडीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सुखबीर, स्कूल के मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। छात्रों ने अभियान की सराहना करते हुए नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
फोटो- स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करते पुलिसकर्मी।
