{"_id":"697b6d17db96c41cc404a7ae","slug":"surya-namaskar-practiced-in-schools-palwal-news-c-24-1-pal1006-121301-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार का अभ्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार का अभ्यास
विज्ञापन
विज्ञापन
पलवल। हरियाणा योग आयोग और आयुष निदेशालय हरियाणा के समन्वय में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में पलवल के विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि आयुष विभाग के योग सहायक कृष्ण भारद्वाज ने सीएससी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल और केआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार करवाया। इसी तरह, लोकेश और ज्ञानचंद ने राजकीय मिडिल स्कूल घुघेरा एवं एसएनडी पब्लिक स्कूल मेघपुर, योगेंद्र सिंह ने सोफ्ता और हरफली में, वर्षा और वीना ने ओम स्कूल रसूलपुर एवं सैलोटी में, अभयपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गहलव में, लखपत सिंह ने गढ़ी विनोदा में, पवन वशिष्ठ और नेहा कौशिक ने खजूरका में, अरशद अली ने कोट में विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। इसके साथ ही राजकीय यूनानी अस्पताल सिहौल में पोषण कैंप और परामर्श कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ. सानिया नाज, डॉ. सुमायला अंजुम और डॉ. प्रीति ने लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. सानिया नाज ने कपिंग थैरेपी द्वारा जोड़ों और पुराने दर्द का उपचार भी किया। संवाद
Trending Videos
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि आयुष विभाग के योग सहायक कृष्ण भारद्वाज ने सीएससी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल और केआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार करवाया। इसी तरह, लोकेश और ज्ञानचंद ने राजकीय मिडिल स्कूल घुघेरा एवं एसएनडी पब्लिक स्कूल मेघपुर, योगेंद्र सिंह ने सोफ्ता और हरफली में, वर्षा और वीना ने ओम स्कूल रसूलपुर एवं सैलोटी में, अभयपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गहलव में, लखपत सिंह ने गढ़ी विनोदा में, पवन वशिष्ठ और नेहा कौशिक ने खजूरका में, अरशद अली ने कोट में विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। इसके साथ ही राजकीय यूनानी अस्पताल सिहौल में पोषण कैंप और परामर्श कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ. सानिया नाज, डॉ. सुमायला अंजुम और डॉ. प्रीति ने लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. सानिया नाज ने कपिंग थैरेपी द्वारा जोड़ों और पुराने दर्द का उपचार भी किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
