{"_id":"697b6cccac92002b3a0ca93a","slug":"ultrasound-facility-inaugurated-in-chc-hathin-palwal-news-c-24-1-pal1006-121283-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: सीएचसी हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा का हुआ उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: सीएचसी हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा का हुआ उद्घाटन
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी सप्ताह में एक दिन उपलब्ध रहेगी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हथीन में बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज रावत, सीएमओ डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ, उप सिविल सर्जन डॉ. संजय शर्मा, अन्य चिकित्सा अधिकारीगण तथा सोसाइटी फॉर एप्लाइड स्टडीज की ओर से साहिल अत्री उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज पांडे ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से भेंट कर हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग की थी। हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। पिछले कुछ समय से सीएचसी हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद थी। इस विषय को सृष्टि टीम द्वारा आयोजित एक को-डिजाइन बैठक में हरियाणा के निदेशक की उपस्थिति में प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप इस महत्वपूर्ण सुविधा को पुन: प्रारंभ किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि वर्तमान में अल्ट्रासाउंड सेवा सप्ताह में एक दिन उपलब्ध रहेगी। डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ और उप सिविल सर्जन डॉ. संजय शर्मा ने संस्था की टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को संयुक्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा तथा जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित शर्मा ने दो अल्ट्रासाउंड कर मशीन का शुभारंभ किया।
जिला अस्पताल जाने से मिलेगी मुक्ती
उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को जिला अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा अपने नजदीक ही मिल जाएगी। इससे एक ओर जिला अस्पताल में मरीजों का दबाव कम होगा, जिससे वहां दूसरी ओर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ और डॉ. संजय शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कुछ कमियों का जायजा लिया, जिन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए सीएचसी हथीन भेजे। इसके अतिरिक्त ब्लॉक के सभी जन प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस सुविधा के बारे में जागरूक करें, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हथीन में बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज रावत, सीएमओ डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ, उप सिविल सर्जन डॉ. संजय शर्मा, अन्य चिकित्सा अधिकारीगण तथा सोसाइटी फॉर एप्लाइड स्टडीज की ओर से साहिल अत्री उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज पांडे ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से भेंट कर हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग की थी। हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। पिछले कुछ समय से सीएचसी हथीन में अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद थी। इस विषय को सृष्टि टीम द्वारा आयोजित एक को-डिजाइन बैठक में हरियाणा के निदेशक की उपस्थिति में प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप इस महत्वपूर्ण सुविधा को पुन: प्रारंभ किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि वर्तमान में अल्ट्रासाउंड सेवा सप्ताह में एक दिन उपलब्ध रहेगी। डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ और उप सिविल सर्जन डॉ. संजय शर्मा ने संस्था की टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को संयुक्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा तथा जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित शर्मा ने दो अल्ट्रासाउंड कर मशीन का शुभारंभ किया।
जिला अस्पताल जाने से मिलेगी मुक्ती
उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को जिला अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा अपने नजदीक ही मिल जाएगी। इससे एक ओर जिला अस्पताल में मरीजों का दबाव कम होगा, जिससे वहां दूसरी ओर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ और डॉ. संजय शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कुछ कमियों का जायजा लिया, जिन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए सीएचसी हथीन भेजे। इसके अतिरिक्त ब्लॉक के सभी जन प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस सुविधा के बारे में जागरूक करें, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
